महाराजगंज: मंदिर के घंटे के लिए कर दी साधु-साध्वी की हत्या, पुलिस ने 3 को पकड़ा

 महाराजगंज: मंदिर के घंटे के लिए कर दी साधु-साध्वी की हत्या, पुलिस ने 3 को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज स्थित महदेइया गांव के एक मंदिर में साधु और साध्वी की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया क्हैर. पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी लूट के इरादे से मंदिर में घुसे थे और घंटा चुराकर भागना चाहते थे. लेकिन घंटे की आवाज सुनकर साधु और साध्वी जग गए, पहचान में आने के बाद आरोपियों ने लाठी-डंडे और ईंट से कुचल कर साधु और साध्वी की दर्दनाक हत्या कर दी और घंटा चुरा कर भाग गए.

या भी जाने :- UP: महराजगंज में मुर्गे की मौत से मचा हड़कंप, पीड़ित ने दी हत्या की गवाही

ये भी जाने :- यूपी : दो आईपीएस और तीन पीपीएस अधिकारियों समेत कई आईएफएस अधिकारियों को तबादला

महाराजगंज जनपद में परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव में बीती 19 नवंबर को हुई इस खौफनाक घटना को सुनकर हर किसी का खून खौल उठा और रोंगटे खड़े हो गए. दरअसल यहां पर एक मंदिर बनाकर वृद्ध पुजारी और पुजारिन भगवान की सेवा करते थे. 17/18 नवंबर की दरम्यानी रात नशे में धुत दो आरोपी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में लगे वजनी घंटे को चुराने की कोशिश की. इसी दौरान साधु और साध्वी जग गए मंदिर में घंटा चोरी का विरोध करने पर आरोपियों ने मिलकर साधु और साध्वी की लाठी-डंडे से पीटकर तथा ईंट से कुचलकर हत्या कर दी और मंदिर में लगे वजनी घंटे को चुरा कर भाग गए.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.