सपा को मिले 2.9 करोड़ वोट, और 5 लाख और मिलते तो अखिलेश यादव की बनती सरकार। 

 सपा को मिले 2.9 करोड़ वोट, और 5 लाख और मिलते तो अखिलेश यादव की बनती सरकार। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव को हार और जीत का । फिर से सामना करना पड़ा और यह सामना इनको बहुत ही भारी पड़ गया। और समाज पार्टी अब काफी पीछे रह गई. लेकिन क्या होता अगर समाजवादी पार्टी को 5 लाख और वोट मिल गए होते तो, अखिलेश यादव के ही सरकार बनती।

चुनाव के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 3.8 करोड़ (38.05 1,721) वोट मिले और बीजेपी के खाते में 41.3 वोट मिले थे,और इसकी वजह से बीजेपी संगठन ने सरकार बनाने का हौसला काफी बुलंद रहा और फिर 202 सीट से कहीं अधिक 273 सीटें अपने नाम कर ली’.

अखिलेश यादव को हार और जीत का सामना करना पड़ा। 

वही समाज पार्टी को 2.9 करोड़ (29,543,934) वोट मिले और 32.1 मिली  फिर समाजवादी पार्टी गठबंधन के कुल 125 सीट प्राप्त हुआ , गठबंधन सरकार बनने के लिए 202 वोट मिली। ,लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कई सीटों पर मुकाबला जबरदस्त रहा।

और हार जीत का फैसला हो रहा था ,(Dhampur, kursi, Bilaspur,Nakur, Shahganj, Moradabad Nagar) रही जहां सपा 1000 से कम वोटों के अंतर में हार गई।

ये भी पढ़ें:- यूपी में फिर से बीजेपी सरकार योगी आदित्यनाथ BJP अपने दफ्तर पहुंचे।

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *