Avneet Kaur के इस बिकिनी लुक को नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, आप भी ले सकते हैं उनसे स्टाइल टिप्स

 Avneet Kaur के इस बिकिनी लुक को नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, आप भी ले सकते हैं उनसे स्टाइल टिप्स

अपने एक के बाद एक बीच लुक्स से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आती हैं अवनीत कौर. इसबार भी उन्होंने ऐसा ही एक बिकिनी लुक कैरी किया है.
अवनीत कौर के लुक्स ना ही बेसिक होते हैं और ना कैजुअल. वे इस तरह के आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं जिसमें कोई भीड़ में भी उन्हें देखे तो देखता रह जाए.

वे ट्रेंडी ज्वैलरी, मेकअप और ड्रेसेस के साथ अपने पूरे लुक को स्टाइल करती हैं. उनका ये हालिया बिकिनी लुक भी इसी तरह का है जिसमें अवनीत (Avneet Kaur) ब्राउन बिकिनी में नजर आ रही हैं. इस ब्राउन बिकिनी की नैकलाइन डीप है और एक राउंड ब्रोज से कनेक्टेड है जिसके चलते उनका ये पूरा लुक बेहद बोल्ड नजर आ रहा है. इस बिकिनी के साथ वे लाइट ब्लु शॉर्ट स्कर्ट पहने दिख रही हैं. अपने लुक को कंप्लीट करते हुए अवनीत ने गोल्डन चेन पहनी है, साथ ही न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला रखा है.

ये पहली बार नहीं है जब अवनीत (Avneet Kaur) अपने लुक्स के चलते सुर्खियों में आई हों. अवनीत हाल ही में इस हाई स्लिट ग्रे स्कर्ट में नजर आई थीं जिसके साथ उन्होने नेट लाइनिंग का वाइट क्रॉप टॉप पहना था. इस लुक में उनकी स्कर्ट ही इतनी स्टैंडआउट कर रही थी कि अवनीत को कुछ और करने की जरुरत ही नहीं पड़ी.

अवनीत का ये प्रिंटिड ब्लैक एंड वाइट टॉप भी बेहद स्टाइलिश था. इस, क्रॉप टॉप प्लंज नैकलाइन की है जिसका डिजाइन बैकलेस है और कमर पर बांधने वाली डोरी है. इस टॉप के साथ वे (Avneet Kaur) ब्लैक पैंट्स में नजर आ रही हैं.

इस ब्लैक मोनोकिनी बिकिनी ( Monokini) के तो क्या ही कहने. इस ब्लैक मोनोकिनी को अवनीत ने कमर पर बांधने वाले स्कार्फ के साथ स्टाइल किया है. प्लंज नैकलाइन वाली ये मोनोकिनी अवनीत (Avneet Kaur) को बेहद बोल्ड और स्टाइलिश लुक दे रही है.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.