एक तरफा प्यार में राजस्थान के युवक ने नैनीताल आकर खुद ही कर लिया गोली से वार

राजस्थान के एक युवक ने खुद आत्महत्या किया। और प्रेम के मामले में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। लड़की का कहना है ,कि युवक ने उससे पिछले कुछ सालों पहले उससे लाखों रुपए भी उधार लिया था और पिछले कुछ समय से वह महिला को परेशान भी कर रहा था।
क्या अनबन हो गया प्रेमी प्रेमिका के बीच ,
उत्तराखंड के नैनीताल के मललीताल क्षेत्र में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली और गोली की आवाज सुनकर आस -पास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक युवक की तड़पकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी युवक की इस हरकत से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है , घटना के बाद पुलिस ने मृतक का शव को लेकर तुरंत फॉरेंसिक टीम को जानकारी दे दी है और मामला एक तरफा प्यार से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा है और एसएसपी पंकज भट्ट ने मौके पर तुरन्त जांच शुरू कर दी है।
प्रेमि का तड़पकर हुआ मौत आखिर क्यों हुआ।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया है कि राजस्थान हनुमानगढ़ मार्केट सिंगर रिया निवासी सौरभ पांडे का करीब 4 वर्ष पूर्व नैनीताल निवासी महिला रीना पांडे से सोशल साइट्स पर दोस्ती हुआ इस दौरान वह एक म्यूजिक ऐप के जरिए संपर्क में आए जिसके बाद दोनों में बातचीत होना शुरू हो गया बातचीत बढ़ने लगी तो दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए वह बीते गुरुवार को महिला से मिलने नैनीताल पहुंचा था जिसके बाद वह महिला से संपर्क करने लगा,
महिला का कहना है कि युवक ने कुछ रुपए लिए थे उधर युवक ने क्यों किया आत्महत्या।
हालांकि इस मामले में महिला का कहना है कि युवक ने उससे पिछले कुछ सालों में लाखों रुपए भी उधार लिया था .लेकिन पिछले कुछ समय से वह महिला को परेशान कर रहा था जिसके वजह से उसने युवक का नबर ब्लॉक लिस्ट में रखा हुआ था यही कारण है कि दोनों के बीच बातचित नहीं हो पा रही थी। इसी के वजह से ही मामला गंभीर होता चला गया था उसके बाद महिला ने दरवाजा खोला तो गेट के सामने सौरभ अचेत पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को जल्द ही दी गई ,
जल्दी सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची और तुरंत ही शव कब्जे में लिया एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि फिलहाल प्रकरण में जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है युवक के सीने से गोली आरपार हुई है घटनास्थल से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है युवक के पास से मोबाइल मिला और मोबाइल में चैटिंग भी मिला और समेत अन्य दस्तावेज भी पुलिस ने सुरक्षित रखे हैं फॉरेंसिक टीम को जानकारी दे दी गई है और जल्दी ही छानबीन कर रही है।