कोरोना केसों में बढ़ोतरी : उत्तर प्रदेश में शनिवार रात से नाइट कर्फ्यू (11 बजे से सुबह 5 बजे) लागू

 कोरोना केसों में बढ़ोतरी : उत्तर प्रदेश में शनिवार रात से नाइट कर्फ्यू (11 बजे से सुबह 5 बजे) लागू

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में  नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. राज्य में शनिवार रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा.


कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार का डर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, आने वाले दिनों क्रिसमस और न्यू ईयर के आयोजनों को देखते हुए कई राज्य सरकारें एहितयाती कदम उठा रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में  नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. राज्य में शनिवार रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा. आदेश के मुताबिक, राज्य में हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा होगा.

बता दें कि इसके पहले मध्य प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा की जा चुकी है. अब यूपी में क्रिसमस की रात से हर रात नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है.

इसके अलावा शादी समारोहों और दूसरे सार्वजनिक समारोहों को लेकर भी प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं. अब राज्य में किसी भी शादी और समारोह में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. वहीं इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.