INDW vs ENGW : इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया, विश्वकप में भारत की दूसरी हार।

विश्वकप के मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने 4 विकेट से इस मैच में जीत हासिल की. भारत की इस विश्वकप में ये दूसरी हार है.
आईसीसी महिला विश्वकप में भारत और इंग्लैंड की टीमें आज आमने सामने थीं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत का विश्वकप में यह चौथा मैच था. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारत ने 2 मुकाबलों में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. विश्वकप में इंग्लैंड की ये पहली जीत है. भारत का अब अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 मार्च को होगा.
भारत की प्लेइंग इलेवन– स्मृति मांधना, यस्तिका भाटिया, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़ इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – डेनियाल व्याट, टैमी ब्यूमोंट, हेदर नाइट, नटैली साइवर, एमी ऐलन जोन्स, सोफिया डंक्ली, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन, केट क्रोस, कैरोलेट डीन, आन्या श्रबसोले
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?