जडेजा ने लिया चौंकाने वाला फैसला, CSK की कप्तानी वापस एमएस धोनी को सौंपी।

 जडेजा ने लिया चौंकाने वाला फैसला, CSK की कप्तानी वापस एमएस धोनी को सौंपी।

रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा फैसला लेते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी है और धोनी को कप्तानी पद पर फिर से आने की अपील की, जिसके बाद माही ने जडेजा की इस अपील को मानते हुए कप्तानी पद फिर से स्वीकार कर ली है.

IPL 2022: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी है और धोनी (MS Dhoni) को कप्तानी पद पर फिर से आने की अपील की, जिसके बाद माही ने जडेजा की इस अपील को मानते हुए कप्तानी पद फिर से स्वीकार कर ली है. यानि एक बार फिर से धोनी सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

बता दें कि आईपीएल के आगाज से पहले ही धोनी ने खुद से ही जडेजा को चेन्नई की कप्तानी सौंपी थी. लेकिन इस सीजन में सीएसके का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा. यही नहीं जडेजा की बल्लेबाजी भी काफी प्रभावित हुई. अपने बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए जडेजा ने यह फैसला किया है.

ये भी पढ़े :- IPL 2022 धोनी समेत CSK के सभी खिलाड़ी हुए शादी की पार्टी में शामिल, देखिए शानदार तस्वीरें।

धोनी ने जडेजा की बात को मानते हुए और टीम के हित में फिर से सीएसके की कप्तानी आगे करने का फैसला कर लिया है.
जडेजा की बात करें तो इस ऑलराउंडर ने अबतक 8 मैच में केवल 112 रन बनाए हैं और साथ ही केवल 5 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजी में खराब परफॉर्मेंस के बाद जडेजा ने कप्तानी पद से खुद को अलग कर लिया है.

बता दें कि धोनी की कप्तानी में सीएसके 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहा है. हालांकि इस सीजन में इस वक्त सीएसके 8 मैच में केवल 2 मैच ही जीत पाया है. चेन्नई इस समय प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर मौजूद हैं.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *