IPL 2022: बल्ला बेजार, लगातार 6 हार, रोहित ने ली जिम्मेदारी, तो फैंस बोले हम तुम्हारे साथ हैं।

 IPL 2022: बल्ला बेजार, लगातार 6 हार, रोहित ने ली जिम्मेदारी, तो फैंस बोले हम तुम्हारे साथ हैं।

IPL 2022, Mumbai Indians: फैंस उम्मीद कर रहे थे कि शनिवार को मुंबई केएल राहुल एंड कंपनी के खिलाफ बेहतर करेगी. एक बार को मुंबई वापसी करती भी दिखायी पड़ी, लेकिन अंत आते-आते उसे हार का मुंह देखना पड़ा.

नई दिल्ली: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मुंबई इंडिंयस का दिवाला लगभग निकल चुका है. मतलब उसके प्ले-ऑफ में पहुंचने के आसार करीब-करीब खत्म हैं, तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी इन मैचों में खराब ही रहा है, लेकिन मुंबई कप्तान ने इस खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनकी टीम वापसी करेगी, तो सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों ने इस बुरे समय में रोहित की हौसलाअफजायी की है. फैंस उम्मीद कर रहे थे कि शनिवार को मुंबई केएल राहुल एंड कंपनी के खिलाफ बेहतर करेगी. एक बार को मुंबई वापसी करती भी दिखायी पड़ी, लेकिन अंत आते-आते उसे हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन फैंस से सोशल मीडिया पर मिल रहे समर्थन में कोई कमी नहीं है.

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *