IPL 2022 में हुआ हैरान करने वाला कारनामा, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।

Most Sixes in IPL: आईपीएल 2022 के 62वें मैच से पहले तक चेन्नई सुपरकिंग्स को गुजरात टाइटंस (IPL CSK vs GT) ने 7 विकेट से हरा दिया.
IPL 2022 के 62वें मैच से पहले तक चेन्नई सुपरकिंग्स को गुजरात टाइटंस (IPL CSK vs GT) ने 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में 5 छक्के लगे. ऐसा होते ही एक खास रिकॉर्ड इस आईपीएल में बन गया है. बता दें कि इस सीजन में अबतक कुल 873 छक्के लग गए हैं.
यानि IPL 2022 के 63 मैच के खत्म होने तक इस सीजन कुल 873 छक्के लगे, जो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्का लगने का रिकॉर्ड है. यानि इस सीजन आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं जो अब एक रिकॉर्ड बन गया है.
ये भी पढ़े :- भारत ने रचा इतिहास, 3-0 से फाइनल जीत पहली बार जीता प्रतिष्ठित थॉमस कप बैडमिंटन खिताब।
बता दें कि 2019 के सीजन में कुल 784 छक्के लगे थे. इसके अलावा 2018 में 872 छक्के सीजन में लगे थे. बात करें 2014 के सीजन में तो 714, 2012 में 732 और 2020 में 734 छक्के आईपीएल में लगे थे
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के
2022- 873*, 62 मैच तक
2018- 872, 60 मैच
2019- 784, 60 मैच •
2020- 734, 60 मैच
2012- 734, 75 मैच
2014- 714, 60 मैच में
IPL 2022 के 62वें मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन्स ने पहले गेंदबाजों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को कम स्कोर पर रोककर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (नाबाद 67 रन) के अर्धशतक की मदद से IPL मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित की.