IPL 2022 गुजरात को जैसे ही मिली जीत, भागी चली आई हार्दिक की बीवी, इमोशनल होकर लगा लिया गले से- Video

 IPL 2022 गुजरात को जैसे ही मिली जीत, भागी चली आई हार्दिक की बीवी, इमोशनल होकर लगा लिया गले से- Video

IPL 2022: आखिरकार गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने अभियान के अंत खिताब जीतकर किया. फाइनल में गुजरात ने राजस्थान (Rajasthanb Royals) को 7 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई.

IPL 2022: आखिरकार गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अभियान के अंत खिताब जीतकर किया. फाइनल में गुजरात ने राजस्थान (Rajasthanb Royals) को 7 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था, यही कारण रहा कि फाइनल में गुजरात ने बेहद ही आसानी के साथ राजस्थान को हरा दिया. फाइनल मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखे और बल्ले और गेंद से कमाल का परफॉर्मेंस को गुजरात के लिए जीत की नींव रखी, हार्दिक ने पहले तो 3 विकेट निकाले और बैटिंग में 34 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब ले गए. इसके बाद बाकी का काम शुबमन गिल और डेविड मिलर ने किया।

ये भी पढ़े :- Chahal and Rashid Khan, कौन है ज्यादा बेहतर? मोहम्मद कैफ ने दिया ये जवाब।

IPL 2022 बता दें कि गिल ने छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई, जिसके बाद पूरा स्टेडियम गुजरात-गुजरात, हार्दिक-हार्दिक के नारे से गुंज उठा . इतना ही नहीं कप्तान हार्दिक पंड्या की बीवी नताशा (Hardik Pandya Hug Wife Natasha) दौड़कर मैदान पर आई और अपने पति पंड्या को गले से लगा दिया. नताशा इस मौके पर काफी भावुक भी नजर आईं और काफी समय कर हार्दिक को गले से लगाकर रखा.  हार्दिक की बीवी इस पूरे सीजन में स्टेडियम में मैच देखने आई थी और दर्शक दीर्घा से चीयर करते दिखीं थी. पूरे सीजन में हार्दिक को नताशा का भरपूर सपोर्ट मिला.

IPL 2022 गिल 43 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि डेविड मिलर ने सिर्फ 19 गेंद में 32 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. गुजरात ने रिधिमान साहा (5) और मैथ्यू वेड ( 8) के विकेट जल्दी गंवा दिये थे. इससे पहले सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था.

बता दें कि 5 साल के बाद आईपीएल को कोई नया विनर मिला है. 2016 में हैदराबाद की टीम ऐसी टीम थी जो केकेआर, मुंबई और चेन्नई के बाद आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.