IPL 2022 Match आवेश खान की गेंद पर आउट होते ही दिल टूटा हार्दिक पंड्या का, विश्वास ही नहीं कर पाए- Video

IPL 2022 Match no 57th: लखनऊ के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) केवल 11 रन बनाकर आवेश खान (Avesh Khan) की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के द्वारा कैच कर लिए गए
IPL 2022 Match no 57th: लखनऊ के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) केवल 11 रन बनाकर आवेश खान (Avesh Khan) की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के द्वारा कैच कर लिए गए. बता दें कि आउट होने के बाद हार्दिक काफी निराश में नजर आए और कुछ देर तक अपने क्रीज पर ही खड़े रहे. यही नहीं जब डग आउट में आउट होने के बाद हार्दिक पहुंचे तो हेलमेट पहनकर काफी समय तक सोच में पड़े रहे. इस सीजन के शुरूआत में हार्दिक ने शानदार बल्लेबाजी की थी और ऐसा लगा था वो इस बार काफी सफल रहेंगे, लेकिन दूसरे फेज में हार्दिक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.
हार्दिक ने आईपीएल 2022 के शुरूआती 6 मैच में 195 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद आखिरी 5 मैच में केवल 49 रन ही बना सके. सोशल मीडिया पर एक बार फिर फैन्स हार्दिक के फॉर्म को लेकर बात करने लगे हैं.
लखनऊ के खिलाफ मैच में हार्दिक को आवेश ने अपनी शॉर्ट गेंद पर चकमा देकर आउट किया. दरअसल आवेश की जिस गेंद पर हार्दिक कैच आउट हुए वह गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर फेंकी गई थी.
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”und” dir=”ltr”><a href=”https://t.co/Jmo8sQqqoA”>pic.twitter.com/Jmo8sQqqoA</a></p>— Krishna Tiwari (@krishnaa_ti) <a href=”https://twitter.com/krishnaa_ti/status/1524042843366764546?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 10, 2022</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
आवेश की शॉर्ट पिच गेंद पर हार्दिक ने ऑफ साइड में कट शॉट मारने की कोशिश की लेकिन टाइमिंग सही नहीं कर पाए जिससे गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के पास चली गई. डी कॉक ने आसान सा कैच लपककर हार्दिक के पवेलियन जाने का रास्ता क्लियर कर दिया.
आउट होने के बाद हार्दिक के रिएक्शन को देखकर यह समझा जा सकता था कि वो कितने निराश हैं. पिछले 5 मैच से हार्दिक बल्लेबाजी करते हुए नाकाम रहे हैं. इस मैच में वो इस नाकामी को धोना चाहते थे लेकिन आवेश ने अपनी लड्डू गेंद हार्दिक पंड्या को आउट कर महफिल लूट ली.