(IPL 2022) में आईपीएल 15 का शेड्यूल जारी 26 मार्च से 22 मई तक होंगे 70 लीग स्टेज के मुकाबले।

आईपीएल के लीग स्टेज के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है , 26 मार्च से 22 मई तक कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे ,हालांकि अभी प्ले ऑफके चार मुकाबलों के वनों और तारीखों की घोषणा नहीं हुई है ,फाइनल मुकाबला 29 मई को होगा।
इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL 2022) का घंटी बज चुका है , और रविवार को इस सीजन के 70 लीग मैचों का शेड्यूल भी जारी हो गया है ,और 26 मार्च से 22 मई तक लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे ,इस लीग का आयोजन कुल 65 दिनों तक होगा .और 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा अभी तक सिर्फ लीग स्टेज के कार्यक्रम का ऐलान हुआ है ,और प्ले आपके शेड्यूल का आना अभी बाकी है।
लीग स्टेज में होने वाले 70 मैचों के वेन्यू की बात करें तो मुंबई में कुल 55 मैच खेले जाएंगे यह मैच वानखेडे ब्रेबोनर और डी वाई पाटिल स्टेडियम में होंगे . इसके अलावा 15 मुकाबले पूर्ण रूप से आयोजित किया जाएगा , आई पी एल 2022 लीग स्टेज के 2020 मुकाबले वानखेडे और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे वही 15 मुकाबले ब्रोनर स्टेडियम और 15 मुकाबले पूर्व रूप सी ए पी एस मैं होंगे अभी प्लेऑफ के चार मुकाबलों का व्हेन यू निश्चित नहीं हुआ है।
IPL आई पी एल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च शनिवार को होगा।
सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के व्हिच होगा पहला डबल हेडेड दूसरे ही दिन रविवार 27 मार्च को आयोजित होगा। पहले के हेडेड मैच में सम्मान होगा , दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस का फिर से दूसरे मैच में आमने- सामने होगी ,जवाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम के मैच भारतीय समय अनुसार श्याम 7:30 बजे शुरू हो जाएगा वहीं दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे (टांस आधे घंटे पहले।
अब बदल कर होगा आई पी एल 2022 में।
आई पी एल 2022 बदले फॉर्मेट में खेला जाएगा इस बार 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है ,हालांकि इसके बावजूद हर टीम पहले की तरह 1414 टीम होगी , मुंबई इंडियंस (M) , कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) राजस्थान रॉयल्स(RR) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजायंटस , (LSG) को ग्रुप या जब कि चेत्रई सुपर किंग्स (CSK) सनराइजर्स हैदराबाद( SRH) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पंजाब किंस( PBKS) और गुजरात टाइम्स( CT) को ग्रुप बी में रखा गया है।
आई पी एल 2022 के मैचों के प्रारूप इस तरह से है , कि हर टीम अपने ग्रुप में हर टीम से 22 मैच खेलेगी , इस तरह एक टीम के कुल मिलाकर आठ मैच होंगे , बाकी बचे छह मैच हुआ ,दूसरे ग्रुप की टीम से खेलेगी और इसमें से वह अपने सामने वाली टीम से दो मैच खेलेगी , सभी टीमों को आईपीएल के पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन के हिसाब से ही ग्रुप में बांटा गया है।
ये भी पढ़ें:- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से 35 मिनट तक हुए PM मोदी की बात और फिर पुतिन को भी फोन लगाएं।