IPL सम्मान के लिए आज मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं ‘X Factor’, संभावित XI

 IPL सम्मान के लिए आज मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं ‘X Factor’, संभावित XI

IPL इतिहास में चेन्नई और मुंबई की अबतक 33 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान सीएसके के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. दरअसल सीएसके ने मुंबई के खिलाफ अबतक जहां 14 मुकाबलों में बाजी मारी है. वहीं मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ 19 मुकाबलों में विजयश्री हासिल की है.

मुंबई : IPL 2022 (IPL 2022) के 59वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब सीएसके की टीम मैदान में उतरेगी तो वह प्लेऑफ में अपनी बची खुची उम्मीदों के लिए जी जान लगाएगी. वहीं एमआई की टीम इस सीजन सीएसके के खिलाफ मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी.

बात करें मौजूदा समय में दोनों टीमों की अंकतालिका में स्थिति के बारे में तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने 11 मुकाबलों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक (+0.028) लेकर नौवें स्थान पर स्थित है. वहीं मुंबई की टीम अपने 11 मुकाबलों में दो जीत एवं नौ हार के बाद चार अंक (-0.894) लेकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है.
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस हेड-टू हेड रिकॉर्ड:

आईपीएल इतिहास में चेन्नई और मुंबई की अबतक 33 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान सीएसके के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. दरअसल सीएसके ने मुंबई के खिलाफ अबतक जहां 14 मुकाबलों में बाजी मारी है. वहीं मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ 19 मुकाबलों में विजयश्री हासिल की है.

मौजूदा सीजन में दोनों टीमों की अबतक एक बार भिड़ंत हुई है. इस दौरान सीएसके की टीम को जीत हासिल हुई है. दरअसल बीते 21 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में सीएसके की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया था. इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए एमआई की टीम ने सीएसके के सामने निर्धारित ओवरों में 156 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे सीएसके की टीम ने आखिरी गेंद पर सात विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए इस मुकाबले में धोनी ने संकटमोचक की भूमिका निभाई थी.
दोनों टीमों के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं ‘X फैक्टर’:

मौजूदा सीजन के लिए दोनों ही खेमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. एमआई की टीम को आज कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा और कीरोन पोलार्ड जैसे बलेल्बाजों से एक सधी पारी की उम्मीद रहेगी. वहीं सीएसके की टीम को इन्फॉर्म बल्लेबाज डेव्हन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली और कैप्टन धोनी से एक और विस्फोटक पारी की उम्मीद रहेगी.

पिच रिपोर्ट:

आज का मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है. वहीं गेंदबाजी के दौरान स्पिनरों को यहां अच्छी खासी मदद मिलती है. मौजूदा सीजन में अबतक देखा गया है कि यहां बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आ रही है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को आज फिर एक बार हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, डेव्हन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी और महेश तीक्षणा.

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनिएल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.