IPL में राहुल त्रिपाठी के इस कैच ने भौकाल मचा दिया, लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा- Video

गुजरात और हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच मैच के दौरान हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi Catch) ने एक ऐसा कैच लिया जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है, गुजरात और हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच मैच के दौरान हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi Catch) ने एक ऐसा कैच लिया जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है.
दरअसल त्रिपाठी ने शुभमन गिल द्वारा मारे गए तेज शॉट को हवा में छलांग लगाकर लपक लिया, राहुल के इस हैरत भरे कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल गुजरात की पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद जो भुवी ने की थी, उस गेंद पर गिल ने एक्स्ट्रा कवर की ओर तेज शॉट मारा, जहां राहुल फील्डिंग कर रहे थे. अपनी ओर आता गेंद देखकर त्रिपाठी ने बिना समय गंवाए हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच कर लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है
Rahul tripathi stunning catch… #GTvsSRH #SRHvGT pic.twitter.com/UA0focDkgi
— Chinthakindhi Ramudu (O- Negitive) (@RAMURAVANA) April 11, 2022
What a catch from Rahul Tripathi, to get inform Gill and Bhuvi gets his first wicket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2022
राहुल के इस कमाल के कैच को देखकर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि मैच में हार्दिक ने अर्धतकीय पारी भी खेली थी लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
वैसे, गुजराज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 162 रन बनाए जिसके बाद विलियमसन की अर्धशतकी पारी के दम पर हैदराबाद ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया. विलियमसन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
Spectacular catch by Rahul Tripathi 🥵#IPL2022 pic.twitter.com/CqauNy6shG
— India Fantasy (@india_fantasy) April 11, 2022
बता दें हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हराकर प्वाइंस टेबल में अपनी स्थिति सुधार ली है. आईपीएल प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो नंबर वन पर राजस्थान है तो वहीं दूसरे नंबर पर केकेआर की टीम है. हैदराबाद से मिली हार के बाद अब गुजरात पांचवें नंबर पर खिसक गया है. हैदराबाद को लगातार दूसरी जीत मिली है. जिसके कारण यह टीम अब 8वें नंबर पर आ गई है