नए साल पर सोना-चांदी खरीदना सस्ता, मेटल्स में गिरावट, चेक कर लें लेटेस्ट रेट

आज गोल्ड और सिल्वर दोनों ही गिरावट में चल रहे हैं. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट देखी गई.
नए साल में बुलियन मार्केट की चमक थोड़ी फीकी दिख रही है. सोमवार को साल का पहला कारोबारी सत्र है और आज गोल्ड और सिल्वर दोनों ही गिरावट में चल रहे हैं. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट देखी गई. सुबह 9.24 बजे मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर में 62 रुपये या 0.13 % की गिरावट दर्ज हुई और 10 ग्राम सोने की कीमत 48,037 रुपये पर चल रहा था. पिछली क्लोजिंग में 48,099 के स्तर पर बंद हुए सोने का एवरेज प्राइस 48,046 रुपये था. चांदी में इस दौरान ज्यादा गिरावट दर्ज हो रही थी. 240 रुपये या 0.38 % गिरकर चांदी की कीमत 62,420 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसका एवरेज प्राइस 62,402.86 रुपये पर था. पिछली क्लोजिंग 62,660 पर हुई थी.
अब अगर अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर नजर डालें तो इसी अवधि में गोल्ड 0.10% की गिरावट लेकर 1,825.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. वहीं, चांदी 0.39% गिरकर 23.19 डॉलर प्रति औंस की कीमत दर्ज करा रही थी.
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है
999 (प्योरिटी)- 48,083
995- 47,890
916- 44,044
750- 36,062
585- 28,129
सिल्वर 999- 61,979
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,917, 8 ग्राम पर 39,336, 10 ग्राम पर 49,170 और 100 ग्राम पर 4,91,700 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 47,170 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,620 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,950 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,170 और 24 कैरेट सोना 49,170 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,170 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,870 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,500 और 24 कैरेट 49,640 रुपए है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 62,400 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 62,400 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 66,200 रुपए प्रति किलो है.