जो रूट ने अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, अब पाक क्रिकेटर की बारी

 जो रूट ने अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, अब पाक क्रिकेटर की बारी

रूट ने गाबा में 51वां अर्धशतक पूरा करते हुए अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
ब्रिसबेन:  ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच ‘द एशेज’ का पहला मुकाबला ब्रिसबेन स्थित ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में महज 147 रनों पर ढेर हो जाने वाली इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में जबरदस्त तरीके से वापसी की है.

ये भी जाने :- जोस बटलर, जैक लीच की वापसी, इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की

इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में खबर लिखे जानें तक दो विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मलान 135 गेंद में आठ चौके की मदद से 63 और कप्तान जो रूट (Joe Root) 103 गेंद में आठ चौके की मदद से 58 रन बनाकर मैदान में डटें हुए हैं.

बता दें जो रूट ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 51वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. इसके अलावा इस बेहतरीन पारी के साथ उन्होंने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) से आगे निकल गए हैं. अमला ने अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2004 से 2019 के बीच 124 मैच खेलते हुए 215 पारियों में 46.64 की एवरेज से 9282 रन बनाए हैं.

हीं रूट के नाम खबर लिखे जानें तक टेस्ट क्रिकेट की 202 पारियों में 9336 रन हो गए हैं. इसके साथ ही वह विश्व टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एक पायदान उपर चढ़कर 14वें स्थान पर भी पहुंच गए हैं. इससे पहले वह 15वें स्थान पर स्थित थे.
बता दें रूट का अगला शिकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान (Younis Khan) हैं. टेस्ट क्रिकेट में यूनुस ने अपनी टीम के लिए 118 मैच खेलते हुए 213 पारियों में 52.0 की एवरेज से 10099 रन बनाए हैं. रूट फिलहाल पाक के इस दिग्गज क्रिकेटर को पीछे छोड़ने से 763 रन पीछे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- ‘वे जानते थे कि द्रविड़ शास्त्री की जगह लेने जा रहे हैं’: इंजमाम का कहना है कि कोहली, पूर्व कोच और बीसीसीआई के बीच संबंध ‘महान नहीं थे’

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.