वेलेंटाइन डे पर Katrina kaif नही कर पाएंगी पति विकी कौशल के साथ Romance 2022

वेलेंटाइन डे पर कटरीना (Katrina) नही कर पाएंगी पति विकी कौशल (Vikey kausal) के साथ Romance
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर जोड़ी Katrina और vikey जो लंबे समय से खुद को डेट करने के बाद 2021 दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे जिनकी शादी के चर्चे लंबे समय तक बॉलीवुड में एक ब्रेकिंग न्यूज की तरह होता रहे, विकी कौशल और कटरीना कैफ (Katrina kaif) जो शादी के बंधन में तो बंध गए पर वो एक साथ समय नही बीता पा रहे क्युकी शादी के बाद से ही दोनो अपने अपने काम में लग गए ।
जैसा कि हम जानते है की कटरीना (Katrina) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने बॉलीवुड के सबसे बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्में बनाई हैं वहीं विकी कौशल भी इसी इंडस्ट्री से जुड़े हुए है उन्होंने ने भी काफी कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है.
और दोनो काफी वर्क ओरिएंटेड भी है इस वजह से दोनो पति पत्नी के एक ही इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण दोनो के कई सारे काम है इस वजह से वो खुद से ज्यादा अपने काम को महत्व देते है। इस वजह से दोनों एक दूसरे को ज्यादा वक्त नहीं दे पा रहे और वैलेंटाइन डे के दिन भी वो साथ नही रह पाएंगे।
वैलेंटाइन डे बेहद करीब है और लोगो की उम्मीदें इन दोनो लव बर्डस है की ये इस बार कुछ अलग जरूर करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला सामने आ रही जानकारी की माने तो कटरीना (Katrina) इस समय अपने सबसे खास दोस्त सलमान खान के साथ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ विकी अपने काम में व्यस्त है।
यह भी पढ़ें – देखें बॉलीवुड स्टार्स के फोटोशूट की 8 अजीबोगरीब तस्वीरें, तीसरी Photo देख बंद कर लेंगे आंख
तो इस वैलेंटाइन डे पर कटरीना (Katrina) विकी कौशल के साथ वक्त ना बिताकर अपने खास दोस्त सलमान खान के साथ अपने फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी।
दरहसल कटरीना (Katrina) अपनी सबसे पापुलर मूवी टाइगर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं वो टाइगर 3 में फिर से नजर आने वालीं है l
इस फिल्म की शूटिंग का नया schedule जल्द ही सुरू होने वाला है इस फिल्म के आखरी शेड्यूल की शूटिंग अभी बची हुई है फिल्म मेकर्स इसे जनवरी में ही पूरा कर लेना चाहते थे पर कोरोना के इस बढ़ते प्रकोप के चलते सभी चीजों पर पानी फेर दिया।
यह भी पढ़ें – आइरा खान ने पहनी दादी की साड़ी, बॉयफ्रेंड संग खिंचवाई फोटो तो फैन्स बोले- चुपके से शादी कर लो
सूत्रों से बाते सामने आ रहीं है की फिल्म मेकर्स अपने फिल्म की आखरी शेड्यूल की शूटिंग को फरवरी में ही पूरी करेंगे।
सलमान खान की ये सबसे मच अवेटेड मूवी की आखरी शूटिंग का schedule 15 दिनों का होगा।
यह भी पढ़े – Pushpa ने बना डाला नया रिकॉर्ड, Allu Arjun की फिल्म
दिल्ली में की जायेगी टाइगर ३ की शूटिंग
आने वाले दिनों में टाइगर 3 की पूरी टीम दिल्ली पहुंचने वाली है।
यहीं पर फिल्म की बाकी शूटिंग पूरी होने वाली है। मिली हुई जानकारी की माने तो सलमान (Salman) और कटरीना (Katrina) 12 फरवरी तक दिल्ली पहुंच जायेंगे और वह अपनी इस सबसे अच्छी मूवी के बाकी की बची हुई शूटिंग को 14 फरवरी यानी जिस दिन वैलेंटाइन डे है उसी दिन से सुरू कर देंगे।
जैसा कि जानकारी से पता चला की 14 फरवरी से ही मूवी की बची हुई बाकी की schedule की शूटिंग सुरू होनी है तो ऐसे समय में विकी और कटरीना वैलेंटाइन डे पर कैसे टाइम स्पेंड कर पाएंगे।
विकी कौशल और कटरीना कैफ से जुडी और ख़बरों को पढ़ने के लिए मुझे कमेंट जरूर करे और हमारे Revolt news 24 को जरूर फॉलो करे।