KGF का 16वें दिन भी जलवा जारी, इतने करोड़ का किया बिजनेस।

 KGF का 16वें दिन भी जलवा जारी, इतने करोड़ का किया बिजनेस।

KGF के पहले पार्ट ने भी धूम मचा दी थी. वहीं दूसरे पार्ट ने भी लोगों की दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. KGF चेप्टर 2 (KGF Chapter 2) को लेकर लोगों में दीवानगी साफ देखी जा सकती है.

KGF के पहले पार्ट ने भी धूम मचा दी थी. वहीं दूसरे पार्ट ने भी लोगों की दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. KGF चेप्टर 2 (KGF Chapter 2) को लेकर लोगों में दीवानगी साफ देखी जा सकती है. फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं और अभी भी सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए लोगों में एक्साइटमेंट देखा जा सकता है. फिल्म की कहानी और सस्पेंस ने लोगों को पार्ट 3 रिलीज करने पर मजबूर कर दिया है. अब देखना होगा की तीसरे पार्ट में किन राज को खोला जाएगा. फिल्हाल तो बता दें की फिल्म की कमाई 16वें दिन भी रुकने का नाम नहीं ले रही है.

दुनिया भर में इतनी हुई कमाई

  1.  116 करोड़ रुपये
  2. 90 करोड़ रुपये
  3.  81 करोड़ रुपये
  4.  91.7 करोड़ रुपये
  5.  25.57 करोड़ रुपये
  6. 19.52 करोड़ रुपये
  7. 33.00 करोड़ रुपये
  8. 13.58 करोड़ रुपये
  9. 23.35 करोड़ रुपये
  10.  36.45 करोड़ रुपये
  11.  45.35 करोड़ रुपये
  12.  17.1 करोड़ रुपये
  13.  14.9 करोड़ रुपये
  14. 13.81 करोड़ रुपये
  15.  9.78 करोड़ रुपये

वहीं KGF के इंडियन कलेक्शन की बात करें तो पंद्रहवें दिन भी केजीएफ की रफ्तार जारी है. फिल्म ने पंद्रहवें दिन 10 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारत से कुल 684.71 करोड़ का बिजनेस किया है. बता दें की KGF में यश के साथ ही रवीना टंडन और संजय दत्त नजर आए हैं. सभी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है. वहीं फिल्म को लेकर उम्मीद  जताई जा रही है की फिल्म सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं की KGF का तीसरा पार्ट भी जल्द बन सकती है.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *