KL Rahul ने सेंचुरी लगाने पर कान बंद कर लिया, तो अथिया और सुनील शेट्टी ने भी ऐसे किया रिएक्ट।

IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने 60 गेंद पर 103 रन की पारी खेली. अपनी पारी में लखनऊ के कप्तान ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने 60 गेंद पर 103 रन की पारी खेली. अपनी पारी में लखनऊ के कप्तान ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. राहुल की पारी के दम पर मुंबई के खिलाफ लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 199 रन बनाए थे. जिसके बाद मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट पर181 रन ही बना सकी. मुंबई की यह छठी हार है.
बता दें कि मैच में शतक लगाने के बाद राहुल ने एक बार फिर आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कान बंद कर इसका जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर राहुल के इस जश्न की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल इस सीजन में राहुल बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल ख़ड़े हो रहे थे. लेकिन मुंबई के खिलाफ शतक ठोककर राहुल ने सभी आलोचकों को जवाब दे दिया है.
इसके अलावा केएल राहुल (KL Rahul 100th Match in IPL) की दोस्त अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने भी इंस्टास्टोरी पर पोस्ट शेयर कर शतक का जश्न मनाया है. अथिया ने इंस्टा स्टोरी पर राहुल की तस्वीर के साथ दिल की इमोजी भी शेयर की थी.
पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ राहुल को ट्रेंट बोल्ड ने पहली ही गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी थी. उस मैच को देखकर अथिया अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची थी. लेकिन राहुल बिना रन बनाए आउट हो गए थे. जिसके बाद अथिया को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स (Memes) भी शेयर किए गए थे. वहीं, अथिया शेट्टी के पिता बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी राहुल के शतक लगाने के बाद पोस्ट शेयर किया है.
सुनील शेट्टी ने राहुल द्वारा कान बंद करने वाली तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘चुपचाप मेहनत करते रहे, अपनी सफलता को शोर मचाने दो.’
वहीं, राहुल ने अपने 100वें आईपीएल मैच में शतक जमाने का कमाल किया. आइपीएल सीजन 15 में शतक जमाने वाले राहुल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा आईपीएल में इस बल्लेबाज का यह तीसरा शतक है. इसके अलावा राहुल आईपीएल के इतिहास में 100वें मैच में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. फाफ डु प्लेसिस ने अपने 100वें आईपीएल मैच में 87 रन की पारी खेली थी.