बॉलीवुड (Bollywood) स्टार के बच्चों के नाम है इतने अनोखे मतलब जान कर आप भी रह जायेंगे हैरान 2022

बॉलीवुड (Bollywood) में बच्चों के अलग नाम रखने का ट्रेंड हॉलीवुड से ही आया है।
आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) के स्टार किड्स के कुछ ऐसे नाम बताएंगे जो यूनिक तो है ही साथ में थोड़ा हटके भी है।
अनोखे और अलग नाम रखने का सिलसिला हॉलीवुड से ही सुरू हुआ है जिसे भारतीयों ने बहुत तेजी से फॉलो किया है।
पहले जहां नाम के अर्थ का महत्व था उसी से संबंधित लोग नाम भी रखते थे पर अब यह चलन बदल गया है अब लोग अपने बच्चों के ऐसे नाम रख रहे है जो अनोखे तो होते ही है साथ में बहुत कम सुनाई भी देते है।
कई भाषाओं में चुना गया है नाम
बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर सेलिब्रिटियों ने अपने बच्चो के नाम को संस्कृत, अरेबियन और लैटिन भाषाओं से भी चुने हैं।
यही ही नही बच्चों का नाम यूनिक लगे इसके लिए कुछ बॉलीवुड (Bollywood) जोड़ियों ने तो अपने और अपने पार्टनर के नाम को मिलाकर ही उनका नाम रख दिया है।
यह भी पढ़ें – वेलेंटाइन डे पर Katrina kaif नही कर पाएंगी पति विकी कौशल के साथ Romance 2022
आम लोगो ने भी रखे ऐसे नाम
और बॉलीवुड (Bollywood) ही क्या आम लोग भी इनके तरीकों को अपना रहे हैं वो भी अपने बच्चों के नाम को ऐसा ही रख रहे हैं।
तो आज हम आपको बॉलिवुड (Bollywood) के कुछ ऐसे सितारों के नाम बताएंगे जो अनोखे तो है ही साथ ही उनके नाम का अर्थ जानकर आप के होश उड़ जायेंगे।
करीना कपूर खान और सैफ अली खान
बॉलीवुड (Bollywood) की शाही जोड़ी कही जाने वाली करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखा है जिसका अरेबिक में मतलब होता है लोहा।
पहले तो इस नाम को लेकर के बहुत बवाल किया गया क्यूंकि तैमूर एक ऐसा शासक था जिसने 14वीं शताब्दी में भारत में जमकर लूटपाट की थी, इस वजह से लोगो ने इस नाम को लेकर के काफी आक्रोश दिखाया पर बाद में सब सही हो गया।
अब करीना ने अपने दूसरे बच्चे जेह (जहांगीर) को फरवरी 2021 में जन्म दिया इनके इस बच्चे का नाम भी हिंदुस्तान में राज करने वाले बहुत बड़े शासक से संबंधित है इस नाम का मतलब होता है “दुनिया पे राज करने वाला”।
शाहरुख खान और गौरी खान
गौरी और शाहरूख बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है और इनके तीन बहुत प्यारे – प्यारे बच्चे भी हैं इनके दो बेटे और एक बेटी है, इनके सबसे बड़े बेटे का नाम आर्यन है जिसके नाम का मतलब होता है ” योद्धा ” इनकी बेटी दूसरे नंबर पर आती है जिसका नाम सुहाना खान है सुहाना का मतलब होता है “आकर्षण” और इनके सबसे छोटे बेटे को की सेरोगेसी से पैदा हुए हैं जिसका नाम है अबराम।
अबराम नाम का मतलब जब एक इंटरव्यू में शाहरुख खान से पूछा गया तो उन्होंने इस नाम के मतलब के बारे में एक बहुत ही सुंदर जवाब दिया उन्होंने कहा ये नाम एक धर्म निरपेक्ष नाम है जैसा कि मैं और गौरी दोनो अलग अलग धर्म से तालुक रखते हैं इसलिए मैंने इनका नाम अपने पैगंबर अब्राहम पर आधारित रखा है और गौरी हिंदू धर्म से आती है इसलिए मैंने राम नाम को लिया क्युकी राम हिंदू धर्म के एक बहुत ही महान इंसान का नाम है इसलिए अब्राहम और राम को मिला कर के अबराम नाम बना।
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड (Bollywood) के ”पावर कपल” कहे जाने वाले ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने अपनी इकलौती बेटी का नाम आराध्या रखा है उनकी बेटी का यह नाम भारतीय संस्कृति से जुड़ा होना बताता है। आराध्या नाम का मतलब होता है “पूजा योग्य”।
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने अपनी बेटी का नाम आदिरा रखा है आदीरा नाम को इन लोगो ने अपने नामो के पहले दो शब्दों को जोड़ कर बनाया है।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा ने अपने बेटे का नाम वियान रखा है।
जिसका मतलब होता है “जीवन और ऊर्जा से भरपूर” और हमने देखा भी है की शिल्पा कितनी हेल्थ ओरिएंटेड है और वो हेल्थ से सम्बंधित किसी भी प्रोडक्ट को कितना सपोर्ट करती हैं।
इन्होंने अपनी बेटी का नाम समीशा कुंद्रा रखा है समीशा नाम के “स” को संस्कृत से लिया गया है और “मीशा” को रसियन भाषा से जिसका मतलब होता है भगवान जैसा होन
अवंतिका मालिक और इमरान खान
इमरान खान और अवंतिका मालिक ने अपनी बेटी का नाम इमारा मलिक खान रखा है जिसका मतलब होता है “दृढ़ और मजबूत” इनकी बेटी का ये प्यारा नाम इमरान और अवंतिका से जुड़ा हुआ है।
सुजैन खान और ऋतिक रोशन
इन दोनो कपल ने अपने दोनो बेटो को एक बहुत ही अलग नाम दिया है बड़े बेटे का नाम रिदान और छोटे बेटे का नाम रिहान है।
रिदान का मतलब होता है ” बड़े दिल वाला ” और रिदान का मतलब होता है “भगवान द्वारा चुने हुए लोग”।
मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान और किरण राव
इस जोड़ी ने अपने बेटे का नाम आजाद राव रखा है ये नाम आमिर के परदादा मौलाना आजाद के नाम पर रखा गया है जिसका मतलब स्वतंत्र होना होता है।
बॉलीवुड (Bollywood) के बाबा संजय दत्त और मान्यता दत्त
मान्यता और संजय दत्त ने अपने बच्चो के नाम फारसी और हिब्रू से लिए हैं। बेटे शाहरान के नाम का मतलब “शुरवीर” होता है और बेटी इकरा का नाम हिब्रू से लिया गया है जिसका मतलब होता है “शिक्षा देने वाला”।
बॉलीवुड (Bollywood) के हेल्थ मिनिस्टर कहे जाने वाले अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
Source – navbharat-Times
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे का नाम आरव है जिसका मतलब होता है “उच्च सम्मान” और बेटी का नाम नितारा है जिसका मतलब है “गहरी जड़े”।
काजोल और अजय
इस जोड़ी ने अपने बेटी का नाम निसा रखा है जो ग्रीस भाषा से लिया गया है जिसका मतलब होता है “नई शुरूआत” और अपने बेटे का नाम युग रखा है जो हिंदी से ही लिया गया है।
शाहिद कपूर और मीरा
इस जोड़ी ने अपने पहले बच्चे का नाम मिशा रखा है जो इन दोनों के पहले नाम के अक्षर से लिया गया है और इन्होंने ने अपने बेटे का नाम जैन कपूर रखा है जैन एक अरेबिक शब्द है जिसका मतलब होता है “सुंदर”।
अरबाज खान और मलाइका अरोरा ने रखा एक यूनिक नाम
source- Hindustan Times
इन्होंने अपने इकलौते बेटे का नाम अरहान रखा है जिसको अरेबिक भाषा से लिया गया है जिसका मतलब होता है “शासक” यानी की राज करने वाला।
निष्कर्ष (Conclusion) – आज हमने आपको बॉलीवुड के ऐसी जोड़ियों केनाम बताये जिन्होंने अपने बच्चो के नाम इतने अलग और अनोखे रखे है जिसे सुन कर हैरानी होती है, बॉलीवुड की ऐसी ख़बरों के बारे में जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल Revolt news 24 को जरूर पढ़े। धन्यवाद।