कुशीनगर: छात्रा के अपहरण का प्रयास, बिहार सीमा से दो गिरफ्तार

 कुशीनगर: छात्रा के अपहरण का प्रयास, बिहार सीमा से दो गिरफ्तार

दोनों युवकों को पुलिस ने भेजा जेल, बाइक पर बैठाकर बिहार की तरफ लेकर भाग रहे थे आरोपी।

ये भी पढ़े :- श्रीलंका के कैबिनेट मंत्री राजपक्षे ने कुशीनगर में पीएम मोदी को भगवद् गीता का सिंहल संस्करण उपहार में दिया

कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुहीराज कस्बा में कोचिंग करने आई छात्रा का दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवक अपहरण कर भागने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर लोगों ने उनका पीछा कर फोरलेन पर गाजीपुर बैरियर के पास पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

मंगलवार को क्षेत्र की एक छात्रा तमकुहीराज कस्बे में कोंचिंग पढ़ने आई थी। आरोप है कि कोचिंग सेंटर से निकलते ही दो युुवक छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर फोरलेन के रास्ते बिहार की तरफ भागने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग बाइक सवार युवकों का पीछा करने लगे।

लोगों ने गाजीपुर पुराने सेल्स टैक्स बैरियर के पास आरोपी दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर कस्बा में सनसनी फैल गई। एक राजनैतिक दल के लोग तमकुहीराज पुलिस चौकी पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर वापस किया।

चौकी प्रभारी तमकुहीराज राजकुमार बरवार ने बताया कि इस मामले में छात्रा के परिजनों की तहरीर पर तरयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुहीराज कस्बा निवासी अख्तर एवं पटहेरवा थाना क्षेत्र के रामकोला चट्टी निवासी आरबाज के खिलाफ छात्रा का अपहरण करने, छेड़छाड़ करने एवं पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़े :- कुशीनगर: बाइक सवार छात्रों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.