LIC का IPO 4 मई को हो रहा लॉन्च, प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच।

LIC का IPO 4 मई को हो रहा लॉन्च, प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच।
सरकार के सूत्रों ने यह बताया है. यह आईपीओ 2 मई को एंकर इनवेस्टर्स के लिए खोला जाएगा और 4 से 9 मई के बीच निवेशकों के लिए खुला रहेगा. सूत्रों ने ये बताया है.
नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC का आईपीओ का प्राइस बैंड (LIC IPO Price Band ) 902 से 949 रुपये के बीच होगा. सरकार के सूत्रों ने मंगलवार को ये जानकारी दी. इसे देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम प्रस्ताव कहा जा रहा है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि इसका प्राइस बैंट 902 से 949 रुपये के बीच रहेगा. इसमें LIC पॉलिसीधारकों को 60 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. जबकि रिटेल निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों को 45 रुपये की छूट मिलेगी.
ये भी पढ़े :- क्रिप्टो (Crypto) का सबसे बड़ा जोखिम मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फाइनेंसिंग (Terror Financing) है: वित्त मंत्री
सरकार के सूत्रों ने यह बताया है. यह IPO 2 मई को एंकर इनवेस्टर्स के लिए खोला जाएगा और 4 से 9 मई के बीच निवेशकों के लिए खुला रहेगा. सूत्रों ने ये बताया है. सूत्रों का कहना है कि एलआईसी बोर्ड ने शनिवार को IPO का आकार 5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी करने की मंजूरी दी थी.
सरकार को इस हिस्सेदारी के बेचने से करीब 21 हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है, हालांकि यह बाजार नियामक यानी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की मंजूरी पर निर्भर करेगा. हालांकि सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस हिस्सेदारी को 5 फीसदी तक बढ़ाने का विकल्प खुला हुआ है, अगर ऐसा होता है तो सरकार को करीब 30 हजार करोड़ रुपये मिल सकते हैं.
LIC के IPO का साइज भले ही कम किया गया हो, लेकिन 21 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ भी यह देश का सबसे बड़ा IPO होगा. यह 2021 में पेटीएम के 2021 के IPO से बड़ा ही होगा, जो 18,300 करोड़ रुपये का था. इससे पहले कोल इंडिया का 2010 में आईपीओ 15,500 करोड़ रुपये का था, जबकि रिलायंस पावर का 2008 में आईपीओ 11,700 करोड़ रुपये का था.
LIC ने 27 अप्रैल 2022 को 12.30 बजे एक प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई है, इसमें मीडिया के सामने आईपीओ की सारी जानकारियां रखी जा सकती हैं. सूत्रों ने बताया है कि एलआईसी अगले हफ्ते 4 मई, 2022 को स्टॉक एक्सचेंज पर अपना आईपीओ लांच कर सकती है और 27 अप्रैल को इस बारे में स्थिति साफ होगी.