PDP चीफ महबूबा मुफ़्ती को किया गया नजरबंद, ये कश्मीरी पंडितों के समर्थन में बडगाम जाना चाहती थी।

 PDP चीफ महबूबा मुफ़्ती को किया गया नजरबंद, ये कश्मीरी पंडितों के समर्थन में बडगाम जाना चाहती थी।

source by – Hindustan

PDP चीफ महबूबा मुफ़्ती हुई हाउस अरेस्ट,कश्मीरी पंडितों के समर्थन में जाना चाहती थी बडगाम।

महबूबा नुफ़ती ने ट्वीट कर के बताया की वो काश्मीरी पंडितों के समर्थन में बडगाम जाना चाहती थी पर उन्हें घर पे ही नजरबंद कर दिया गया है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की कश्मीरी मुस्लमान और पंडित एक दूसरे के एक दूसरे के दर्द के लिए काफी सहानुभूति रखते है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जम्मू कश्मीर की सियासत फिर गर्म हो गयी है, कश्मीरी पंडितों के अंदर काफी आक्रोश है ,हम  आपको बता दें की बीते गुरुवार को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की बडगाम में हत्या कर दी, PDP चीफ महबूबा मुफ़्ती कश्मीरी पंडितों के समर्थन में बडगाम जाना चाहती थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें नजरबंद (House Arrest) कर दिया। इसके बाद इन्होने अपने ट्वीट में लोगो को इस बात की जानकारी दी की वो कश्मीरी पंडितों के समर्थन में बडगाम जाना चाहती  थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया।

कश्मीर में  इस समय इस घटना के बाद काफी आक्रोश है, राहुल भट्ट जो की एक कश्मीरी पंण्डित है उनकी  हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों के अंदर काफी आक्रोश है कश्मीरी पंडित सड़क जाम कर विरोध कर रहे है ये भी बात सामने आरही है की कश्मीर के एयरपोर्ट के तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकरियों के ऊपर कश्मीर पुलिस ने आँशु बम भी दागे है।

जब राहुल भट्ट की अंतिम यात्रा के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना और डिप्टी सीएम कवीन्द्र गुप्ता उसमे शामिल होने पहुचे तो कश्मीरी पंडितों ने उनके ऊपर भी काफी आक्रोश दिखाया और काफी विरोध भी जताया, कश्मीरी पंडितों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना और डिप्टी सीएम कवीन्द्र गुप्ता को घेर कर काफी नारेबाजी भी की और मोदी सरकार के खिलाफ भी काफी नारेबाजी की। रविंदर रैना और डिप्टी सीएम कवीन्द्र गुप्ता को कश्मीरी पंडितों के इस विरोध और आक्रोश का काफी सामना करना पड़ा।

आपको बता दें की राहुल भट्ट जो की एक कश्मीरी पंडित है अंकुर साथ ही कश्मीरी पंडित कम्युनिटी के मेंबर भी थे वे बडगाम जिले के एक तहसील में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत थे बीते गुरुवार के दिन आतंकियों ने उन्हें उनके ही दफ्तर में घुस कर गोलीमार दिया था, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनके उपचार के दौरान हे उनका निधन हो गया जीवके बाद कश्मीरी पंडितो में आक्रोश उमड़ा वे जगह – जगह प्रदर्शन करने लगे विरोध करने लगे उन्होंने बीजेपी सर्कार का भी विरोध किया। अब देखना ये है की सर्कार इस मुद्दे पे आगे क्ट्या करती है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

यह भी पढ़े –  Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Download Free 2022 watch Online (भूलभुलैया मूवी डाउनलोड)

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.