2022 में Malaika Arora शॉवर मे टू पीस की फोटो,सोशल मीडिया पर हुई वायरल

 2022 में Malaika Arora शॉवर मे टू पीस की फोटो,सोशल मीडिया पर हुई वायरल

सोशल मीडिया में ( Malaika Arora ) जो फोटो वायरल हो रहा है , मलाइका ने अपनी इस पिक्चर को लेकर काफी खुश नजर आ रही है , और उनका कहना है कि हमारे जो फैंस है  ,मैं  उन लोगों के लिए ही अपना फोटो या वीडियो पोस्ट करती हूं अलग लुक में।

बॉलीवुड एक्टर्स ( Malaika Arora ) सोशल मीडिया में कई बार ऐसा होता है. उनके फैंस उनकी पिक को लेकर काफी बेकाबू हो जाते हैं , MalaikaArora एक बार फिर से यह फोटो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है।

मलाइका अरोड़ा ने नए अंदाज में तस्वीर में बिकनी पहनी हुई दिख रही है और सावर का मजा भरपूर उठा रहे हैं मलाइका के इन फोटोस को देखकर इनके फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं और वह इन फोटो पर जमकर तारीफ भी किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया में (  Malaika Arora )   जो फोटो वायरल हो रहा है इन्हें देखकर तो यही लग रहा है कि वह अपनी इस ड्रेस को लेकर खुश नजर आ रही हैं फोटो क्लिक करवाने में इनको बहुत ही अच्छा लग रहा है और इन्होंने इस तस्वीर में कलरफुल की ड्रेस पहनी हुई है जैसे कि शॉर्ट बिकनी मैं दिख रही है इस ड्रेस को लेकर उन्होंने अपने बाल को एक जुड़ा बनाया हुआ है वे फोटोस में अलग ही पोज दे रही है।

और मलाइका अरोड़ा के फैंस फायर और हॉट इमोजी बनाकर इन तस्वीरों पर कमेंट दे रहे हैं वे उन्हें हॉट गर्ल भी कह रहे हैं वे इस तस्वीर को खूब शेयर भी कर रहे हैं वैसे इस बार मलाइका अरोड़ा इन फोटोस में अकेले देखी है उनके साथ ना तो उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर हैं और ना ही उनकी गर्ल गैंग है

(Malaika Arora )की एक और फोटोस इससे पहले वायरल हुई थी।  जिसमें उनकी पेट इतनी टाइट दिख रही थी।  कि उनसे उनके फैंस तरह-तरह के सवाल करने लगे थे कि मलाइका जी आजकल जिम नहीं जा रही है क्या मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर लगभग 4 वर्षों से दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं  .फैंस का कहना है कि आप दोनों का शादी कब होगा और हम लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फैंस का कहना है , कि मलाइका और अर्जुन कपूर की जोड़ी काफी खूबसूरत लगते हैं , मलाइका जी का ड्रेस काफी यूनिक और स्पेशल दिखता है जो हम लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है जैसे कि इनका यह ड्रेस काफी मिक्सिंग कलर है  ,और खूबसूरत लग रहा है और इस ड्रेस में बहुत ही ज्यादा सुंदर दिख रही है।

ये भी पढ़े :- Avneet Kaur ब्लैक मोनोकिनी में आईं नजर, किसी दीवा से नहीं लग रहीं कम

 

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *