साल के आखिरी दिन बाजार में रौनक, सेंसेक्स फिर 58,000 के ऊपर

आज बीएसई सेंसेक्स ने 300 से ज्यादा अंकों की उछाल से ओपनिंंग की, वहीं एनएसई निफ्टी भी 17,300 के ऊपर पहुंचने में कामयाब रहा है. एशियाई शेयर बाजार में मिले-जुले संकेतों के बावजूद बाजार ने बढ़त दिखाई. रिलायंस और टाइटन के शेयरों में आज अच्छी उछाल दर्ज हुई है.
शेयर बाजार में गुरुवार की गिरावट के बाद शुक्रवार यानी साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को अच्छी तेजी दिख रही है. आज बीएसई सेंसेक्स ने 300 से ज्यादा अंकों की उछाल से ओपनिंंग की, वहीं एनएसई निफ्टी भी 17,300 के ऊपर पहुंचने में कामयाब रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 364.54 अंक बढ़कर 58, 158.86 पर, निफ्टी 104.05 अंक चढ़कर 17,308.00 पर पहुंचा था. एशियाई शेयर बाजार में मिले-जुले संकेतों के बावजूद बाजार ने बढ़त दिखाई. रिलायंस और टाइटन के शेयरों में आज अच्छी उछाल दर्ज हुई है.
सुबह 10.02 पर सेंसेक्स में 433.85 अंकों या 0.75% की तेजी दर्ज हो रही थी. इंडेक्स 58,228.17 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 17,335.80 के स्तर पर था और इसमें 131.85 अंकों या 0.77% की तेजी आई थी.
सुबह 10.10 पर रिलायंस के शेयर 11.25 अंकों या 0.48% की तेजी के साथ 2,370.35 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ट्रेड कर रहे थे. वहीं, टाइटन के शेयरों में 85.25 अंकों या 3.50% की तेजी दर्ज हो रही थी और इसकी कीमत 2,522.55 रुपये पर चल रही थी.
अगर पिछले सत्र पर नजर डालें तो तेल एवं गैस, धातु और वाहन शेयरों में गिरावट से मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए. मासिक वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के निपटान के अंतिम दिन सेंसेक्स 12.17 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,794.32 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 9.65 अंक यानी 0.06 प्रतिशत के नाममात्र नुकसान के साथ 17,203.95 अंक पर बंद हुआ.