एमएमएम (MMM) यूटी के एमबीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थी फेयरवेल के साथ हुए विदा (MBA final year students of MMM depart with a farewell)

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मानविकी एवं प्रबंधन विभाग (एमबीए) के प्रथम वर्ष के प्रबंधन के विद्यार्थियों ने अपने द्वितीय वर्ष के सीनियर को फेयरवेल देकर विदा किया। फेयरवेल का आयोजन विश्वविद्यालय स्थित एमपीएच हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा सरोज पांडेय, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस एन सिंह, प्रो अर्जुन दुबे द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सरोज पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय का देश में शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है।
हमारे विद्यार्थी समाज के प्रत्येक क्षेत्र में बड़े पदों पर आसीन होकर देश सेवा में लगे हुए हैं। प्रबंधन (एमबीए) द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों से भी यही आशा है कि आप सभी को पठन-पाठन का व व्यक्तित्व विकास के विभिन्न गतिविधियों के आयोजन आदि जैसा वातावरण विश्वविद्यालय प्रदान किया है, उसका निश्चित रूप से आप सभी को लाभ मिलेगा और आप सभी भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। मानविकी एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस एन सिंह ने कहा कि हमारे विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय के रत्न हैं। ऐसे संस्कारवान व गुणवान विद्यार्थी निश्चित ही जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे। आज का विद्यार्थी आधुनिकता के साथ आगे बढ़ रहा किंतु साथ में अपने मूल को स्मरण रखना होगा। सफलता प्राप्ति हेतु आज समय के साथ ही साथ व्यवस्था व संसाधनों का प्रबंधन भी आवश्यक है, जिसमें मैदान मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने ऐसे निपुर्ण विद्यार्थियों को जन्म दिया है। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रो. अर्जुन दुबे ने कहा कि शिक्षक और छात्र का संबंध कैसा होना चाहिए, यह हमारे विद्यार्थियों ने सिद्ध करके दिखाया है। उन्होंने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को व्यवस्थित व सुंदर आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया।
उक्त अवसर पर कुल गीत व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ नृत्य, गायन, मिमिक्री, म्यूजिकल चेयर, क्विज आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधान साड़ी में छात्राएं व कुर्ता पजामा में छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
फेयरवेल 2022 (बॉन वॉयेज) का मिस्टर फेयरवेल एमबीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी नवनीत शर्मा को एवं मिस फेयरवेल ज्योति जयसवाल को चुना गया। डॉ. सरोज पांडेय ने दोनों को मिस्टर व मिस फरेवेल के पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन धीरज मोदनवाल व अनुष्का वर्मा एवं अभिषेक सिंह व सबीह जेहरा की जोड़ी ने किया। आभार ज्ञापन डॉ. भारती शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर डॉ रवि गुप्ता, डॉ.कहकशा खान, डॉ प्रियंका राय, डॉ. जावेद, डॉ. सोनम, सुशील ओझा, नेहा यादव, आकृति तिवारी, गरिमा सिंह, अर्पित पांडेय, अश्विनी प्रताप सिंह, अनुष्का वर्मा आदि उपस्थित रहे।