Mirabai Chanu wins Gold for India.मीराबाई चानू ने जीता भारत के लिए गोल्ड मेडल कॉमनवेल्थ गेम 2022 में

Image source by-aajtak.in
मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने जीता भारत के लिए गोल्ड मेडल (Mirabai Chanu wins Gold for India). एक बार फिर मीराबाई चानू ने गोल्ड जीत कर कमाल कर दिया है। महिलाओं के वेटलिफ्टिंग में भारत की मीराबाई चानू ने गोल्ड जीता है। बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम 2022 में मीराबाई चानू ने देश को पहला गोल्ड मेडल दे दिया है। ये दूसरी बार है जब चानू ने गोल्ड जीता है इसके पहले गोल्ड कोस्ट 2018 में इन्होने गोल्ड जीता था।
अब तक भारत ने छः मेडल जीते है, जिसमें मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने एक गोल्ड मेडल, अचिंता शेउली ने एक गोल्ड मेडल, जेरेमी लालरिनुंगा ने एक गोल्ड मेडल, संकेत सरगर ने एक सिल्वर मेडल और एक सिल्वर मेडल बिंद्यारानी देवी, और गुरुराजा ने ब्रोंज मेडल जीता।
मीराबाई ने स्नैच राउंड में पहले प्रयास में 84 किग्रा भार उठाया, वहीं उन्होंने दूसरे प्रयास में 88 किलो का भार उठाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हालांकि स्नैच राउंड के तीसरे प्रयास में मीराबाई चानू ने 90 किलो भार उठाने की कोशिश की लेकिन वो चूक गई। इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में उन्होंने पहले ही प्रयास में 109 किलो उठाकर भारत को गोल्ड दिलाया। स्नैच राउंड और क्लीन एंड जर्क राउंड को मिलाकर 201 किलो भार उठाने वाली मीराबाई चानू ने बेहद आसानी ने गोल्ड अपने नाम कर लिया।
मीराबाई चानू की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बधाई देते हुए कहा,”असाधारण मीराबाई चानू ने एक बार फिर से भारत को गर्वित किया है। हर भारतीय उनके बर्मिंघम खेलों में नया रिकॉर्ड बनाने और स्वर्ण पदक जीतने से हर्षित है। उनकी कामयाबी कई भारतीयों के लिए प्रेणा हैं, ख़ासकर उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए।”
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी गोल्ड मेडलिस्ट मीराबाई चानू को बधाई देते हुए ट्वीटर पर ट्वीट किया है “स्वर्ण पदक. भारतीय भारोत्तोलक भारतीय झंडे को ऊंचा किए हुए हैं। शानदार मीराबाई चानू, आपने उल्लेखनीय धैर्य और तप दिखाया है। आपकी उपलब्धि पर देश को गर्व है। ”
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के अलावा कई अन्य मंत्रियों ने भी मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को बधाई दी है। इसके साथ ही पूरा भारत देश उन्हें बधाई दे रहा और खुशियाँ मना रहा है।
मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को 2018 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था और 2018 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था। और साथ ही टोक्यो ओलंपिक 2021 में सवर्ण पदक जीतने पर मणिपुर सरकार ने मीराबाई चानू को 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि एवं सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की थी।