पीएम के कार्यक्रम में श्रावस्ती से पहुंचेंगे एक लाख से अधिक लोग

श्रावस्ती : सरयू नहर परियोजना का शुभारंभ करने शनिवार को बलरामपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए जिले से लगभग एक लाख लोग पहुंचेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी बस, छोटे वाहन व बाइक से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की तैयारी की गई है। शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में हिस्सा देने के इच्छुक 50 हजार लोगों को संगठन की ओर से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए 200 बसें, 2500 छोटी गाड़ियों व 4200 बाइक लगाई गई हैं।
प्रशासन की ओर से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक पहुंचाने की तैयारी की गई है। इच्छुक लोगों के लिए बस की व्यवस्था की गई है। ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक व ग्राम पंचायत के अन्य कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बलरामपुर की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस का पहरा रहेगा। डीएम नेहा प्रकाश ने बताया कि पीएम सरयू नहर परियोजना का शुभारंभ करेंगे। बलरामपुर से श्रावस्ती में नहर का मुख्यद्वार खोलकर इसकी शुरुआत करेंगे। तैयारी पूरी कर ली गई है। एसपी अरविद कुमार मौर्य ने बताया कि सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं।