Sabyasachi के लहंगे में Mouni Roy का बंगाली वेडिंग लुक रहा सबसे अलग, ये है इसकी खासियत

 Sabyasachi के लहंगे में Mouni Roy का बंगाली वेडिंग लुक रहा सबसे अलग, ये है इसकी खासियत

Mouni Roy ने अपने लंबे समय से रहे बॉयफ्रेंड Suraj Nambiar से शादी कर ली है. बंगाली तौर-तरीके से हुई रात की शादी में उनके लुक में क्या-क्या खास रहा आप भी जानिए.

मौनी रोय और सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की ही तरह मौनी ने भी दो अलग-अलग तरह से शादी की है.

उनकी एक शादी दक्षिण भारतीय तौर-तरीके से हुई तो दूसरी बंगाली रीति-रिवाजों से. जितनी खूबसूरत मौनी  अपनी दिन की शादी में लग रही थीं उतनी ही रात में हुई अपनी बंगाली शादी में भी दिखीं. मौनी के इस लाल लहंगे को डिजाइनर सब्यसाची  ने डिजाइन किया है. इस लहंगे के साथ उन्होंने दो ऑरेंगेंजा दुपट्टे लिए हैं. इस दुपट्टे पर हैंडमेड डिजाइन है जिसके किनारे पर आयुशमति भव: लिखा हुआ है.

ट्रडिशनल ज्वैलरी में मौनी ने अनमोल ज्वैलर्स के गहनों को चुना है. ये अनकट डाइमंड और एमरल्ड ज्वैलरी ग्रीन और गोल्डन शेड में है. उनके गहनों में भारी माथापट्टी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थी. उन्होंने नाक में पतली नथ भी पहनी है. अपनी कुंदन की चूड़ियों में मौनी ने सफेद कढ़े को भी शामिल किया. वहीं, पति सूरज ( Suraj Nambiar) ने बीज शेरवानी को इस बंगाली शादी पर पहना.

सूरज और मौनी ने सिर पर बंगाली मुकुट नहीं पहना था लेकिन वे फिर भी साथ सुंदर नजर आ रहे थे. शादी के मंडप पर मौनी को लकड़ी के पटरे पर उनके भाई मुखर रोय और दोस्त राहुल शेट्टी, प्रतीक और मीत ब्रदर्स के मनमीत उठाकर लाए थे. मौनी प्रोपर बंगाली ब्राइड की तरह हाथों में पान के पत्ते लिए चेहरा ढक कर मंडप में पहुंची थीं.

अपनी दिन में हुई मलयाली शादी में मौनी ने वाइट साड़ी पहनी थी जिसका रेड बॉर्डर खूबसूरत था. लंबी चोटी और हैवी ज्वैलरी के साथ मौनी ( Mouni Roy) का ये वेडिंग लुक कंप्लीट हुआ था. मौनी ने अपनी शादी की खुशखबरी सभी से बांटते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी और सूरज की फोटो पोस्ट कर लिखा कि ‘आखिर मैने तुम्हें ढूंढ लिया.’

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.