नरेंद्र मोदी ने दिया चीन को झटका,चीन ऐप्स पर लगाया Ban, यही है वजह

 नरेंद्र मोदी ने दिया चीन को झटका,चीन ऐप्स पर लगाया Ban, यही है वजह

क्या  है वजह

अभी-अभी यह खबर आई है कि सरकार ने 54 चीन ऐप्स को भारत में बैन करने का फैसला लिया है क्योंकि इस  के कारण देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  भविष्य  में  बड़ी से बड़ी खतरा हो सकती   है?

ट्विटर के  जरिए यह सूचना दी है कि भारतीय सरकार जल्द ही 54 चीन ऐप्स को जल्द ही बैन करने जा रही है? नरेंद्र मोदी का कहना यह है कि  इस  ऐप्स से देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है और इसलिए इन्हें बैन करने का जल्द ही जारी किया जाएगा, इन ऐप्स में   ( AppLock) और   (Garena Free Fire ) जैसे कई सारे ऐप्स शामिल है?

सरकार ने बैन किये ये ऐप्स

सरकार 54 चीन ऐप्स को बैन करने जा रही है सूत्रों का यह कहना है? कि इसके पीछे का कारण यह है कि देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है सरकार का ऐसा कहना है कि चीन और भारत के बीच के तंग हालातों में 5 4 चीन ऐप्स देश की सुरक्षा के लिए एक बहुत ही बड़ी खतरा हो सकती है और इसलिए इन्हें जल्द से जल्द बैंन करना जरूरी है ?

Garena Free Fire भी हो गया बैन

आपको जान कर यह हैरानी होगी कि मोबाइल गेम गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) भी 12 फरवरी से गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर अब नहीं दिखाई दे रहा है जिसका यह मतलब हो सकता है कि इस गेम को भी सरकार ने बैन कर दिया होगा फिलहाल लिस्ट मैजिक ऐप्स का नाम लिखा गया है ? उनमें यह गेम का नाम नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन डाउनलोडिंग प्लेटफार्म से हटाने का यही कारण हो सकता है।

 

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *