National Technology Day 2022,जानिए आज के दिन का इतिहास और महत्व। 

 National Technology Day 2022,जानिए आज के दिन का इतिहास और महत्व। 

आज नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया जा रहा है और इसका इतिहास बेहद ही रोचक है. इस दिन ने भारत की तस्वीर को दुनिया के सामने पूरी तरह से बदल कर रख दिया. आइए जानते हैं आखिर आज ही के दिन क्यों मनाते हैं National Technology Day?

National Technology Day 2022:- भारत के लिए आज ​का दिन बेहद ही खास है और इस दिन को नेशनल टेक्नोलॉजी डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. हर साल 11 मई के दिन हम वैज्ञानिकों (Pokhran) की उपलब्धियों और मेहनत को सम्मानित करते हैं. इस दिन से जुड़ी कुछ प्रमुख घटनाएं हैं जिन्होंने तकनीकी तौर पर भारत को मजबूत ही नहीं किया बल्कि (Pokhran Parmanu) दुनिया के सामने एक शक्तिशाली देश का भी प्रदर्शन किया।

क्यों मनाया जाता है National Technology Day

देश में हर साल 11 मई के दिन National Technology Day मनाया जाता है. इस दिन वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, इंजीनियरों, शिक्षकों और विज्ञान एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शामिल अन्य सभी बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया जाता है. बता दें कि 11 मई 1999 को पहली बार National Technology Day मनाया गया था. इसकी पीछे मुख्य वजह थी कि 11 मई 1998 को भारत में पोखरण में अपना पहला परमाणु परीक्षण सफलतापूर्वक किया. इस वर्षगाठं के तौर पर 1999 में National Technology Day मनाया गया. तभी से हर साल इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है।

National Technology Day 2022 की थीम

National Technology Day की थीम हर साल अलग-अलग होती है. इस साल ‘सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए साइंस एंड टेक्नोलॉजी में इंटिग्रेटेड अप्रोच’ की थीम रखी गई है।

National Technology Day का इतिहास

National Technology Day का अपना एक रोचक और गर्वित इतिहास है. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 11 मई 1998 को देश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि का​ दिन घोषित किया था और तभी से इसे नेशनल टेक्नोलॉजी डे के तौर पर मनाया जाता है. 11 मई 1998 में भारतीय सेना व देश के प्रमुख वैज्ञानिकों ने मिलकर एक पोखरण परमाणु परीक्षण किया था. पोखरण टेस्ट में पांच विस्फोटो की एक सीरीज थी. 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद 1999 में इसकी पहली वर्षगाठं मनाई गई और तब से इस दिन को नेशनल टेक्नोलॉजी डे के तौर सेलिब्रेट किया जा रहा है।

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *