नोएडा :  जिला में रहने वाला एक शक्स फोटोकॉपी मशीन लगाकर घर में ही छाप रहा था।  नकली नोट। 

 नोएडा :  जिला में रहने वाला एक शक्स फोटोकॉपी मशीन लगाकर घर में ही छाप रहा था।  नकली नोट। 

नोएडा के जिले में रहने वाला एक व्यक्ति अपने घर में ही नकली नोट छाप रहा था  ,और फोटोकॉपी मशीन लगाकर नकली नोट बना रहा था फिर पुलिस को खबर मिला और इसके पास से 4,750 रुपए के नकली नोट और बाकी सामान जब्त कर लिया गया है। 

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है , जो अपने घरों में ही नकली नोट बनाने का काम करता था वह नोट तो बनाता ही था  .और उन नोटों को बाजार में भी चलाता था नोएडा के सेक्टर 24 की पुलिस को पता चलते ही इस व्यक्ति को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। 

इस व्यक्ति के पास से 4.750  नकली नोट बरामद किए गए हैं  ,जबकि 90 पेपर प्रिंटेड नकली नोट198 अधबने नोट, प्रिंटर और कागज भी बरामद किया गया है पुलिस के मुताबिक इस आरोपी का नाम जानकी यादव है, जो तरबगंज गोंडा का रहने वाला है। 

फिलहाल ये शख्स नोएडा के गिझोड़ सेक्टर 53 इलाके में रहता था ,  आरोपी से पूछताछ करने पर पता चलता है कि वह यहां किराए पर रहता था और इसी किराए के मकान में फोटोकॉपी मशीन लगाकर नकली नोट बनाया करता था ,  और बाजारों में इस नकली नोट को भी चला देता था। 

नोएडा के पुलिस जांच कर रही है कि कब से यह व्यक्ति काम कर रहा था।

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से उत्तर प्रदेश एसटीएफ और दिल्ली पुलिस ने नकली नोट के कई बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है आमतौर पर यही नकली नोट सीमा पर से छुपकर हिंदुस्तान  लाए जाते हैं। 

ये भी पढ़ें:- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से 35 मिनट तक हुए PM मोदी की बात और फिर पुतिन को भी फोन लगाएं।

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *