ONDC (Open Network For Digital Commerce) 2022

 ONDC (Open Network For Digital Commerce) 2022

Image source by 2YoDoINDIA

ONDC (Open Network For Digital Commerce)

ONDC एक digital commerce platform है जिसे सरकार ने इस साल अप्रैल में 5 शहरों  में launch किया है। इस platform को launch करने का मकसद ये है की amazon, flipcart, zomato जैसे बड़े कंपनियों के सामने छोटे दुकानदार बर्बाद न हो जाये।

दिल्ली ,बेंगलुरु ,भोपाल , शिलॉन्ग और कोयंबटूर ये वो 5 शहर है जहाँ पर ये  platform ट्रायल के लिए उपयोग में लाया जा रहा है लेकिन ये आगे जाकर कितना सफल होगा ये तो वक़्त बताएगा।

इस platform की सबसे खास बात ये है की आपको शॉपिंग ,टिकट बुकिंग ,होटल्स बुकिंग और खाना आर्डर करने जैसी और भी ऑनलाइन सर्विसेज एक ही platform पर  मिल जाएँगी।




ONDC एक ओपन नेटवर्क प्लेटफार्म है जहाँ छोटे से छोटे दुकानदार भी अपने आप को रजिस्टर करा सकते है और अपने प्रोडक्ट्स को दुनिया भर के कस्टमर्स तक पहुँचा सकते है। इस समय amazon, flipcart, zomato, जैसी बड़ी कम्पनिया अपना दबदबा बनाये हुए है और लोग भी ऑनलाइन शॉपिंग और सर्विसेज में ज्यादा रूचि दिखा रहे है ऐसे में छोटे दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है क्यूंकि उनके प्रोडक्ट्स कस्टमर्स तक पहुंच ही नहीं पा रहे इसलिए सरकार ने ONDC को लांच किया है।

इस प्लेटफार्म पर दिसंबर 2021 में ही काम शुरू हो गया था और इसका आईडिया सरकार को तब आया जब कोरोना के वक़्त लॉकडाउन में लोगो तक सामान पहुंचाने में दिक्कतें आ रही थी।

तो अब देखना ये है की ONDC amazon, flipcart जैसी बड़े कंपनियों को कितना चुनौती दे सकती है।

यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 (Prime Minister Mudra Loan Scheme 2022)

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.