पवन सिंह का गाना ‘ढिबरी में रहुवे ना तेल’ देखने मे 1 नंबर लगा और लगा दी है

 पवन सिंह का गाना ‘ढिबरी में रहुवे ना तेल’ देखने  मे 1  नंबर लगा और लगा दी है

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह

खूबसूरती की मिसाल कही जाने वाली एक्ट्रेस रितु सिंह (Ritu Singh) की फिल्म Crack Fighter का एक भोजुपरी गाना ‘ढिबरी में रहुवे ना तेल’ (Dhibari Me Rahuwe Na Tel) एक बार फिर यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.

भोजपुरी फिल्म ‘

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और खूबसूरती की मिसाल कही जाने वाली एक्ट्रेस रितु सिंह (Ritu Singh) की फिल्म Crack Fighter का एक भोजुपरी गाना ‘ढिबरी में रहुवे ना तेल’ (Dhibari Me Rahuwe Na Tel) एक बार फिर यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.

भोजपुरी फिल्म ‘क्रेक फाइटर’ (Crack Fighter) का यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) और रितु सिंह (Ritu Singh) नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं रितु सिंह (Ritu Singh) की कातिलाना अदा इस गाने के वीडियो में आपके पसीने छुड़ा देगा.

पवन सिंह (Pawan Singh) और रितु सिंह (Ritu Singh) का यह गाना ‘ढिबरी में रहुवे ना तेल’ (Dhibari Me Rahuwe Na Tel) इन दिनों सोशल मीडिया पर गरदा मचा रहा है. इस गाने को अबतक 982,123 लोगों ने देख लिया है. वहीं इस गाने को 4K के करीब लाइक्स भी मिले हैं.

भोजपुरी गाना ‘ढिबरी में रहुवे ना तेल’ (Dhibari Me Rahuwe Na Tel) का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच छा गया है. गाने को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह का आवाज के साथ इंदू सोनाली की आवाज भी दर्शकों के लिए बोनस से कम नहीं है. इस गाने का बोल Zahid Akhtar ने लिखा है. जबकि इस गाने का म्यूजिक छोटे छोटे बाबा (Chote Baba) ने दिया है.

फिल्म ‘क्रेक फाइटर’ (Crack Fighter) को प्रोड्यूस किया है Upendra SIngh ने वहीं इसको Sujeet Kumar Singh ने डायरेक्ट किया है. गाने को
Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.