आखिरकार आई कच्चे तेल में गिरावट, चेक कर लें आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट।

6 मई, 2022 को पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आज भी इनमें कोई संशोधन नहीं है. हालांकि, कच्चे तेल के बाजार में जरूर गिरावट दर्ज हुई है. आज यानी शुक्रवार की सुबह एशियाई बाजारों में तेल के दाम गिर गए.
देश में एक महीने से रिटेल फ्यूल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 6 मई, 2022 को पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आज भी इनमें कोई संशोधन नहीं है. हालांकि, कच्चे तेल के बाजार में जरूर गिरावट दर्ज हुई है. आज यानी शुक्रवार की सुबह एशियाई बाजारों में तेल के दाम गिर गए. रूसी तेल पर बैन के साथ-साथ अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले नकारात्मक असर की आशंका के बीच मार्केट सुस्त चल रहा है.
आज सुबह ब्रेंट क्रूड ने 0.3% की गिरावट दर्ज की, इसकी कीमत 110.53 डॉलर प्रति बैरल दर्ज हुई. वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड भी 0.3% गिरकर 107.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
अगर, घरेलू बाजार की बात करें तो बीते कारोबार में मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चे तेल की कीमत चार रुपये की तेजी के साथ 8,070 रुपये प्रति बैरल हो गई थी.
बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली :- 101.01 92.27
कोलकाता :- 110.52 95.42
मुंबई :- 115.88 100.10
चेन्नई:- 106.69 96.76
स्रोत : -इंडियन ऑयल
चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगी.