वर्ड प्रेस वेबसाइट के लिए जरूरी प्लगिंस कौन-कौन सी है (What are the necessary plugins for word press website) 2022

 वर्ड प्रेस वेबसाइट के लिए जरूरी प्लगिंस कौन-कौन सी है (What are the necessary plugins for word press website) 2022

source by : hostinger

source by : Big Picture Communication

necessary plugins for word press website – दोस्तों आज हम आपसे बात करने वाले है वर्ड प्रेस वेबसाइट के लिए important plugins के बारे में आगे बढ़ने से पहले हम आपको प्लगीन (Plugin)क्या होता है what is Plugin कुछ सवाल ऐसे भी होते है की wordpress में plugin क्या होता है what is plugin in wordpress  सवालों के जवाब हम आपको देंगे।

दोस्तों what is plugin का जवाब हम आपको एक example से देंगे, मान लीजिये आप किसी दूकान पे कोई गाड़ी खरीदने जाते है तो वहां आपको गाड़ी खरीदते समय बहूत सारे अलग से Tools/ accessories दिए जाते है ठीक वैसे ही जब आप इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस पर जाते है तो आप लोगो को अपनी वेबसाइट को मैनेज करने के लिए तथा अपनी वेबसाइट को और भी बेहतर बनाने के लिए, अपनी वेबसाइट को अच्छे से डिज़ाइन करने के लिए प्लगीन का प्रयोग करना होता है।

यह एक अलग से दिया हुआ Tool होता है जो आपके वर्ड प्रेस में avilable होते है जिसे आपको अपने वर्ड प्रेस पे लगाना होता है ताकि आपका वेबसाइट अच्छे से मैनेज हो जाये और बेहतर बन सके।

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

प्लगीन एक अलग से Tool आता है जिसे आपको अपने वर्डप्रेस के वेबसाइट में install करना होता है।  बहुत सारे ऐसे प्लगीन होते है जो Free होते है पर कुछ प्लगीन ऐसे भी होते है जो पेड टूल (Paid Tool) होते है।

दोस्तों अब आप जान गए होंगे की प्लगीन क्या होता है और wordpress में इस प्लगीन का क्या उपयोग है।

दोस्तों अगर आप में से कोई Blogger है और आपको नहीं पाता है की आप अपने वर्ड प्रेस के ब्लॉग में किस किस तरह के प्लगीन को install करें तो दोस्तों आज हम आपको इस सवाल का भी जवाब देंगे।

दोस्तों वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जो कि प्लगिंस को इंस्टॉल और एक्टिवेट करने का ऑप्शन देता है। अगर आप ब्लॉगर पर कोई भी ब्लॉग बनाते है  तो वहां ज्यादा कस्टमाइज करने या प्लगिंस करने के लिए वहां पर कोई ऑप्शन नहीं मिलता है इसलिए हमारी यही सलाह होगी की आप वर्डप्रेस पर ही अपना ब्लॉग सेट अप करे। जब आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग सेटअप कर लेते हैं तो ब्लॉग सेटअप करने के बाद आपको कुछ Important प्लगिंस को एक्टिवेट करना जरुरी होता है और पको इन plugin को जरूर activate करना चाहिए।

यह भी पढ़े – पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज किसे कहते हैं और इसे कैसे सीखें ? (What is Python Programming Language and How to Learn it ?) जाने इसके इतिहास, विशेषताओं और प्रकार के बारे में अब हिंदी में 2022

necessary plugins for word press Blog | वर्ड प्रेस वेबसाइट के लिए जरूरी प्लगिंस

Rank math SEO Plugin 

किसी भी  ब्लॉग का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO(Search Engine Optimization) करने के लिए रैंक मैथ एससीओ (Rank Math SEO) प्लगिंस का इस्तेमाल जरूर करें इस प्लगीन की सहायता से आप अपने ब्लॉग को अच्छे से एससीओ कर सकेंगे।

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Jetpack 

जब आप एक ब्लॉग बना लेते है तो आपके ऊपर उसके सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आ जाती है Jetpack Plugin का आप इस्तेमाल कर के आप अपने ब्लॉग की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते है और अपने ब्लॉग की सिक्योरिटी को और भी बेहतर बना सकते है आपके ब्लॉग के सिक्योरिटी से सम्बंधित जितनी भी चीजे है उसके लिए Jetpack Plugin कस इस्तेमाल करना आपके लिए सबसे सही निर्णय होगा।

Wordfence security 

आप अगर अपने ब्लॉग वेबसाइट को वायरस से सुरक्षित रखना चाहते है या मालवेयर scan करने को लेकर या फेयरवेल को स्कैन करने को लेकर आप चिंतित है तो आप उसके लिए Wordfence सिक्योरिटीज प्लगिंस का इस्तेमाल आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा क्योकि आप इसका इस्तेमाल कर के अपने वेबसाइट को वायरस से सुरक्षित रख सकते है।

Imagify Plugin 

Imagify Plugin एक ऐसा प्लगीन होता है जिसका उपयोह हम अपने ब्लॉग में पोस्ट इमेज की साइज को छोटा करने के लिए करते है जब किसी ब्लॉग वेबसाइट में इमेज को अपलोड किया जाता है तो उसी में इमेज के आकर को छोटा करने के लिए जिस plugin का इस्तेमाल किया जाता है उसे Imagify Plugin कहते है जिसके मदद से आपने जो भी फोटो या इमेज अपलोड किया है उस इमेज के आकर को काम कर सकते है।

Akismet Anti-Spam Plugin 

Wordface Security Plugin की तरह इस प्लगीन का प्रयोग भी हम अपने ब्लॉग को सुरक्षित करने के लिए करते है इस Plugin के प्रयोग से आप अपने ब्लॉग को fully Protected रख सकते है हमारी आपको यही सलाह होगी की अगर आप अपने ब्लॉग की सुरक्षा चाहते है या आप अपने ब्लॉग की सिक्योरिटी को लेकर के चिंतित है तो आप Akismet Anti – Spam Plugin का भी इस्तेमाल जरूर करे।

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Classic editor 

जब आप वर्डप्रेस पर अपने ब्लॉग का सेटअप कर लेते है तो उसके बाद आप वर्ड प्रेस के अलग-अलग version को Update करते रहते है लेकिन version को अपडेट करने के बाद उसका बनावट उसका स्क्रीन लुक काफी चेंज हो जाता है फिर आप उसे उसके पुराने लुक में ही उपयोग करने के लिए क्लासिक एडिटर प्लगिंस का इस्तेमाल करते है।

Classic widgets Plugin 

जब आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में थीम या वर्डप्रेस को अपडेट करते है तो वर्डप्रेस के Widgets का बनावट Change हो जाता हैं दोबारा अपने ब्लॉग वेबसाइट को पुराने डिजाइन में लाने या देखने के लिए  Classic widgets Plugin का प्रयोग किया जाता है।

यह भी पढ़े – टॉप 5 गेमिंग लैपटॉप इन 2022 (Top Five Gaming Laptop in 2022)

Ad inserter Plugin 

अगर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में ऐड लगानाचाहते है तो इसके लिए  आप Ad inserter Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं इस प्लगीन का प्रयोग हम ब्लॉग में कही भी जहा हमारी इच्छा हो वहां आसानी से ऐड लगा सकते है हमारी आपको यही सलाह होगी की आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में ऐड लगाने के लिए Ad Inserter Plugin का हे इस्तेमाल करे।

Ad invalid click protector 

कभी-कभी आपके ब्लॉग वेबसाइट पर ऐसे लोग भी आते हैं जो आपके ब्लॉग पे आये हुए ऐड पर बार-बार क्लिक करते हैं ताकि आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल्ड हो जाए तो आप अपने गूगल ऐडसेंस अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ऐड इनवेलिड क्लिक प्रोटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आप अपने गूगल ऐडसेंस को सुरक्षित रख सकें।

Ads.txt manager 

दोस्तों जब आप अपने वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज करते हैं तो इसके बाद आपको गूगल ऐडसेंस के तरफ से एक मैसेज को स्क्रीन पर दिखाया जाता है कि ताकि आप इस प्लगिंस को अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में इंस्टॉल कर लें।  यदि आप अपने वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज करवाना चाहते हैं या मोनेटाइज करवा चुके हैं तो आप अपने वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस फ्रेंडली बनाने के लिए इस प्लगिंस का भी जरूर प्रयोग करें।

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

WP rocket Plugin 

जब आप ब्लॉग वेबसाइट बना लेते है उसके बाद आपका  ब्लॉग गूगल पे रैंक भी करे और गूगल पे आपकी वेबसाइट रैंक करे उसके लिए आपके वेबसाइट की स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए , वेबसाइट की स्पीड अच्छी होगी तब ही आप अपने वेबसाइट को गूगल पे रैंक करवा सकेंगे इस के लिए आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में एक कैचे प्लगिंस के रूप में WP rocket Plugin  का उपयोग कर सकते हैं या और भी कई सरे फ्री केचप प्लगिंस आते हैं उसका भी आप प्रयोग कर सकते हैं।

सारांश

दोस्तों आज हमने आपको बताया की प्लगीन क्या होते है और वर्डप्रेस के लिए कौन सी plugin सबसे अच्छी होगी साथ ही हमने आपको ये भी बताया की आपके ब्लॉग को बेहतर बबनाने के ,लिए और आपके ब्लॉग को गूगल पे रैंक कराने के लिए कोण सी प्लगिन अच्छी होगी, आपके वेबसाइट की सुरक्षा के लिए भी हमने प्लगीन का नाम बताया।  आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये साथ ही आप इस ब्लॉग को लोगों में भी शेयर करें।

धन्यवाद !

 

 

 

 

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.