यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से 35 मिनट तक हुए PM मोदी की बात और फिर पुतिन को भी फोन लगाएं।

 यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से 35 मिनट तक हुए PM मोदी की बात और फिर पुतिन को भी फोन लगाएं।

पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति  जेलेंस्की से ऐसे मौके पर बात की है  , कि जब इस युद्ध को शुरू हुए 12 दिन हो चुके हैं, और इस बीच रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर आज ताबड़तोड़ हमले भी किए हैं , और वही यूक्रेन के सिम शहर में  700 से ज्यादा भारतीय छात्र छात्राओं उसमें फंसे हुए हैं। 

रूस और यूक्रेन वार पर कूटनीतिक गलियारो से बड़ी खबर नजर आ रही है , सरकार के टॉप सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रूस -यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से लंबी बात की है , और दोनों  राष्ट्रीध्यक्षों के बीच लगभग 11.30  बजे मिनट तक फोन पर उन्होंने बातचीत की थी,

पीएम मोदी और राष्ट्रपति  जेलेंस्की ने यूक्रेन मैं पैदा हुई ,  युद्ध की स्थिति पर चर्चा की और इसके अलग-अलग आयामों पर विचार किया , और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सुला की और नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद  दिया ,प्रधानमंत्री मोदी ने सुमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए यूक्रेन सरकार से समर्थन की मांग की है. 

दोपहर के बाद 1:30 बजे पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति पुनीत से बात करेंगे और बता दें कि भारत की चिंता यूक्रेन के शो मी शहर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने की है  ,इस बीच राष्ट्रपति पुतिन ने कीव, सुमी, खारकीव और मारीयूपोल में युद्ध विराम का एलान कर दिया है। 

पीएम मोदी कुछ दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात हो गया है  ,और पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बात की थी।  बता दें कि आज युद्ध का 12 वा  दिन है।  ये भी पढ़ें:- अखिलेश यादव का कहना है कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में क्या अंतर है।

शहरों में 4 सीजफायर का ऐलान। 

इस बीच वार जून से एक और बड़ी खबर है , कि पीएम मोदी से रूस राष्ट्रपति पुतिन की वार्ता के बीच रूप से 4 इलाकों में सीजफायर का ऐलान किया गया है इससे अप्रैल में फंसे भारतीय छात्र छात्राओं को भी  जल्द ही राहत मिलेगी और जल्द से उन्हें युद्ध क्षेत्र से निकाला जा सकेगा. खास बात तो यह है , कि यूक्रेन के जिन 4 इलाकों में रूस ने सीजफायर का ऐलान किया है , उनमें से राजधानी कीव के साथ-साथ मारियूपोल ,खारकीव और सुमी शामिल है। 

बता दें कि सुमी ही वे शहर है , जहां 700 मेडिकल स्टूडेंट फंसे हैं , यह इलाका युद्ध से सबसे ज्यादा प्रभावित है यहां कई छात्र छात्राओं बंकर मे फंसे हैं , यहां अब तक इतनी गोलीबारी हो रही थी , की छात्रों को यहां से निकालने का मौका नहीं मिल पा रहा था  ,अब भारत सरकार ने युद्ध विराम की जल्दी प्रयास के साथ ही यह फैसला लिया है , कि फंसे छात्रों को निकालना अब शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- 2022: एमपी बोर्ड परीक्षा की कंपनियों का मूल्यांकन शुरू हुआ और छात्रों को 6 विषयों में मिलेगा बोनस अंक

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *