आधी रात को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे PM Narendra Modi

PM Narendra Modi अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर है शुक्रवार को एक रोड शो करने के बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने फिर उसके बाद पीएम मोदी आधी रात को अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने निकल पड़े कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लेटफार्म पर मौजूद कर्मचारियों और यात्रियों से बातचीत भी की लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
फिर सीएम मोदी के स्टेशन निरीक्षण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है यूक्रेन में हैंड्स भारतीय छात्रों के विच सीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर लोग सोशल मीडिया ताजुब खा रहे हैं की यूक्रेन में 10 छात्रों का वीडियोस शेयर करते हुए रेनू धावन नाम की यूजर ने लिखा कि मोदी जी इधर भी थोड़ा निरीक्षण कर दीजिए।
आखिर अचानक में क्या देखने गए थे मोदी जी।
अजय कुमार खेमका नाम के यूजर ने लिखा कि निरीक्षण तो बहाना है कुली से वोट मांगना असली काम है क्योंकि चुनाव है एक छोटा यूजर ने लिखा कि क्या देखने गए थे मोदी जी अचानक में काम अच्छा चल रहा है,
कि नहीं और राजू रंजना नाम के यूजर ने लिखा कि चुनाव प्रचार के लिए मोदी जी सारे देश के जरूरी काम छोड़ कर वाराणसी में 3 से डेरा डाले हुए थे क्या वाकई में भाजपा हार रही है, प्रदीप गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि चुनाव आयोग ने मोदी ने चरणों में अपना शीशअर्पण कर दिया है।
हेमेंद्र मालवीय नाम के यूजर ने लिखा कि या स्टेशन भी कांग्रेस का बनाया हुआ है अच्छी तरह से देख लो साहब कितना दाम आएगा आलोक कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि चुनाव के बाद भी कभी निरीक्षण कर लेते तो समझ में आता शुक्र है झाड़ू नहीं लगाई , देवेंद्र सिंह प्रजापति ने लिखा कि अब क्या इसे भी बेचने की फिराक में है।
ये भी पढ़े :- (2022 ) मे 187 सालों के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर का बनावट को देखकर PM मोदी ने भी खूब किया तारीफ
साहब अशोक शो कवच नाम के यूजर ने लिखा कि देर रात भी प्रचार चल रहा है हर जाने का डर सता रहा है सत्य सारथी नरेंद्र नाम के यूजर्स ने लिखा कि केवल उन्हीं जगहों को देखते हैं जिनसे बेचा जा सके जगह तो और भी हैं वाराणसी में कभी देर रात तक यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए भी सोच लेते,
देव बिसराई नाम के यूजर ने लिखा कि आजादी के बाद भारत को कितना संवेदनहीन प्रधानमंत्री मिला है10 15 दिन से यूक्रेन में बच्चे भूखे प्यासे तड़प रहे हैं घर में उनकी मां बहन भूखी प्यासी इंतजार में बैठी हैं कि हमारे लाडले लाडली सुरक्षित घर पहुंच जाएं लेकिन सत्ता के भूखे प्रचार कर रहे।