प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे पिताजी जब PM  थे तो वह गांव- गांव जाते थे 

 प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे पिताजी जब PM  थे तो वह गांव- गांव जाते थे 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मेरे पिता जी जब थे तो खुद दीप जलाकर वह गांव जाते थे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( Up Assembly Election ) के अंतिम चरण के मतदान के लिए 5 मार्च को चुनाव प्रचार  थम गया था।  और शनिवार को सभी पार्टी के नेताओं ने पूरी क्षमता के साथ प्रचार किया था और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) वे शनिवार को गाजीपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थी  गाजीपुर के जखनिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। 

राजीव गांधी का जिक्र हुआ कि क्या प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने वर्णन के रूप में कहां की प्रधानमंत्री सिर्फ चुनाव में और टीवी पर आते हैं मेरे पिता जी प्रधानमंत्री थे तो खुद जीप चला कर वह गांव गांव जाते थे और लोगों का ख्याल भी रखते थे और उन्हें लोग राजीव भैया भी लोग कहते थे लेकिन कोई उन्हें छोड़ता नहीं था प्रियंका गांधी ने कहा कि कभी-कभी लोग डांट देते थे कि अगर यह काम नहीं करोगे तो तुम इस गांव मै वोट मांगने मत आना हम वोट नहीं देंगे हमारा कहना है कि मोदी जी गद्दे पर ही बैठ कर सुला करते हैं ना कि गांव गांव जाते हैं बस इंतजार रहता है कि टीवी सोशल मीडिया पर बने रहे। 

लोगों की  प्रतिक्रियाएः

प्रियंका गांधी के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं  और अलग-अलग प्रकार के कमेंट भी कर रहे हैं। 

जैसे कि प्रधानमंत्री को लेकर लोग सवाल कर रहे हैं कि पानी गाड़ी बिजली सब चीजों में धक्का खाना पड़ा और डांट भी सुने को मिला क्या इसी लिए मोदी जी चाहिए वरदा मराठे के नाम के यूजर ने लिखा कि गांधी परिवार की परंपरा रही है कि कोई काम किए बिना उत्तर प्रदेश के हर गांव में जाओ और जनता से डांट खाकर वापस आ जाओ और फिर काम  भी ना करो तो अपनी इस उज्जवल परंपरा को उजागर करने हेतु धन्यवाद प्रियंका गांधी जी आपकी माता जी आपके भाई और आप भी इस परंपरा को  बनाए रखें। 

मनोज कुमार शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा की  यानी आप यह बताना चाहती है कि आप के पापा ने अपने राज्य में भी जनता को सड़क और पानी बिजली नहीं दी।   

और श्रीकांत शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा कि फिर आप लोगों ने ऐसा क्या कर दिया कि जनता अब आप लोगों को वोट नहीं दे रही है।  

सुरेश सरस्वत नाम के एक यूजर ने लिखा कि किस गांव में गए थे आपके पिताजी जो उन्हें याद नहीं किया जा रहा है।   

काका मंगीलाल नाम के एक यूजर ने लिखा कि माताजी हिंदुस्तान में तो लगभग 7 गांव हैं और राजू गांधी कितने गांव में गए थे। 

सुनील कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि और हंसते हुए बोला कि इसीलिए दिल्ली से निकाला ₹1 गांव तक पहुंचते-पहुंचते 10 पैसा हो जाता था। 

ये  भी  पढ़ें:-PM Modi जी को लाल टोपी पहनें पर अखिलेश यादव ने मारा तना

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *