बाबा साहब डा0 अम्बेडकर जी के 66वें परिनिर्वाण दिवस के पुनीत अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम

आज दिनांक 6 दिसंबर 2021 को सरकारी आदेश / श्रीयुत जिला अधिकारी मऊ के आदेश के क्रम में विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के तत्वाधान में बाबा साहब डा0 अम्बेडकर जी के 66वें परिनिर्वाण दिवस के पुनीत अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम संपन्न हुआ | कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत धम्माचार्य डॉक्टर परमानंद जी द्वारा किया गया | जिसकी अध्यक्षता यशवंत कुमार राव खंड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना ने किया तथा कुशल संचालन शिव कुमार प्रियदर्शी प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश जिला अध्यक्ष मऊ ( ABAJKA ) द्वारा किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम श्रद्धेय डॉ0 राकेश कुमार गौतम जी असिस्टेंट प्रोफेसर संत गणिनाथ राजकीय पी0 जी0 कॉलेज मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ रहे | कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज कुमार जी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मऊ , विनोद कुमार जी , जितेंद्र सिंह A.D.O. , रमेश राम V.D.O. दिनेश चंद्र V.D.O. सतीश कुमार मौर्य A.D.O. तथा ब्लॉक के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित होकर बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर को उनके 66वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आदरांजलि प्रस्तुत किये |