‘मैं फायर है..’ दिल्ली को जीत दिलाने के बाद वॉर्नर ने ‘पुष्पा’ वाला अंदाज दिखाकर लूटी महफिल- Video

David Warner Pushpa: पंजाब के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. वॉर्नर 30 गेंद पर 60 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में वॉर्नर ने 10 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे. डेविड ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर पंजाब के गेंदबाजों की खुख धुनाई की.
बता दें कि दिल्ली ने पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी थी. पृथ्वी शॉ ने 20 गेंद पर 41 रन बनाए और राहुल चाहर की गेंद पर आउट हुए. पंजाब को इस मैच में 11 वें ओवर में ही हार का सामना करना पड़ा.
वॉर्नर का पुष्पा वाला अंदाज
डेविड वॉर्नर ने 60 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर वापस पवेलियन लौटे, जब दिलीली को जीत दिलाने के बाद वॉर्नर वापस पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने पुष्पा स्टाइल में ‘मैं झूकेगा नहीं’ वाला जेस्चर करते हुए वापस लौटे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं कप्तान पंत के साथ भी उन्होंने ‘मैं झूकेगा नहीं’ वाला स्टाइल करके महफिल लूट ली.
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>What a way to return to winning ways! 👏 👏<a href=”https://twitter.com/DelhiCapitals?ref_src=twsrc%5Etfw”>@DelhiCapitals</a> put up a dominant show & sealed a clinical 9⃣-wicket win over <a href=”https://twitter.com/hashtag/PBKS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#PBKS</a>. 👌 👌<br><br>Scorecard ▶️ <a href=”https://t.co/3MYNGBm7Dg”>https://t.co/3MYNGBm7Dg</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/TATAIPL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#TATAIPL</a> | <a href=”https://twitter.com/hashtag/DCvPBKS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#DCvPBKS</a> <a href=”https://t.co/6YpYU4bh18″>pic.twitter.com/6YpYU4bh18</a></p>— IndianPremierLeague (@IPL) <a href=”https://twitter.com/IPL/status/1516824195212410880?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 20, 2022</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
कुलदीप यादव बने मैन ऑफ द मैच
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. कुलदीप ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे. अपनी गेंदबाजी के दौरान कुलदीप ने रबाडा और नाथन एलिस को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई थी. इस आईपीएल में कुलदीप अबतक 13 विकेट चटका चुके हैं.
Off the field, last few days has been really tough for the team. A dominant performance and a brilliant character shown by the boys. 👏@DelhiCapitals 🙌 pic.twitter.com/MAidOBth8n
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) April 20, 2022
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले अपने स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स को महज 115 रन के स्कोर पर समेट दिया. फिर सलामी बल्लेबाज वार्नर (30 गेंद में 10 चौके और एक छक्का) और पृथ्वी साव (41 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी निभायी. इससे टीम ने आसानी से 10.3 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर जीत हासिल की.