revoltnews24 की ऒर से पुलवामा हमले में सहीद हुए जवानो को भाव पूर्ण श्रद्धांजली।

आज हे के दिन 14 Feb 2019 को भारत के इतिहास में इसे कला दिन मन जाता है क्यों की आज ही के दिन पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे।
आज ही के दिन 14 Feb 2019 को जम्मू – श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब 78 बसों में CRPF के जवानो को लेकर काफिला गुजर रहा था। तभी सड़क के दूसरे तरफ से आ रही कार ने CRPF जवानो को लेकर जारहे एक वहां में टक्कर मार दी। जैसे ही वह वाहन काफिले से टकराई एक जोरदार विस्फोट हुआ कुछ समय ताल तो सब धुंआ -धुंआ हो गया, कुछ देर बाद जब धुंआ साफ़ हुआ वहाँ का दृश्य इतना भयावह था जो देश को रुला देने वाला था चारो तरफ अफरा तफरी मची हुई थी और हमारे वीर 40 जवान खून में लथपथ शहीद हो चुके थे।
आज का ये दिन हमारे भारत के इतिहास का सबसे ख़राब और भयावह दिन है उस दिन को याद कर के आज भी लोगो की रूहे कांप जाती हैं इसलिए इस दिन को लोग भारत के इतिहास का काला दिन कहा जाता है।
आज हम हमारे revoltnews24 की तरफ से उन सभी बहादुर सैनिको को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि देते हैं, और अपने देश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।