RRR को कड़ी टक्कर दे रही यश की फिल्म, चौथे दिन की कमाई जाने उड़ जाएंगे होश।

 RRR को कड़ी टक्कर दे रही यश की फिल्म, चौथे दिन की कमाई जाने उड़ जाएंगे होश।

KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 4: हाल ही में रिलीज हुई यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है. कमाई के मामले में फिल्म ने राजामौली की RRR को कड़ी टक्कड़ दी है.

हाल ही में रिलीज हुई यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है. कमाई के मामले में फिल्म ने राजामौली की RRR को कड़ी टक्कड़ दी है. बंपर ओपनिंग के साथ फिल्म पहले ही दिन 150 करोड़ कमाने में कामयाब रही थी. पहले ही दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 53.95 करोड़ की कमाई की. भारत में KGF 2 ने पहले दिन कुल 134.5 करोड़ कमाए. जबकि बात करें दूसरे दिन की तो केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन का कलेक्शन कुल 46.79 करोड़ रुपये और नेट 45 करोड़ रुपये रहा.

बात करें तीसरे दिन की तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 42.90 करोड़ का बिजनेस कर चौंका दिया. जबकि कल रविवार को यानी चौथे दिन आंकड़ों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 45 से5 0 करोड़ के बीच का बिजनेस कर सकती है. यानी फिल्म अब तक कुल 143.64 का कलेक्शन कर चुकी है और चौथे दिन को मिला लें तो यह आंकड़ा 150 करोड़ के पार पहुंच जाएगा. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म के आंकड़ों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें, फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग के साथ ही पहले ही अपनी ग्रैंड ओपनिंग की शुरूआत कर दी थी.

ये  भी पढ़े :- थिएटर में इस खूबसूरत लड़की को देख फिदा हुए सलमान खान।

KGF 2 में यश के अलावा रवीना टंडन और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में देश भर में रिलीज हुई है. K.G.F. चैप्टर 2 प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है.

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *