सक्षम गोरक्ष प्रान्त ने किया नेत्र दान पखवाड़ा की सुरुवात

सक्षम गोरक्ष प्रान्त ने किया नेत्र दान पखवाड़ा की सुरुवात , सक्षम दिव्यंगो के छेत्र मे काम करने वाला संघटन हे जो पूरे देश मे अपने नेक कार्यो और समाज के प्रति समर्पित होने की वजह से जाना जाता हे। नेत्र दान पखवाड़ा के अंतर्गंत सक्षम के साथ अन्य संघठन ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
अधिकतर लोगो में नेत्र दान को लेकर भ्रान्ति होती हे की मृत्यु पश्चांत पूरी आँख निकाल ली जाती हे परन्तु CAMBA प्रभारी डॉ वाई सिंह (नेत्र सर्जन संगम आई केयर हॉस्पिटल ) के माध्यम से मिली जानकरी के अनुशार केवल व्यक्ति के मृत्यु के 6 घंटो के भीतर नेत्र दान दाता की आँख की कार्निया भाग का उपयोग किया जाता हैं। जिससे दाता के चेहरे पे कोई निशान नहीं रहता। आप सभी नेत्रदान के बारे मे और जानने के लिए सक्षम गोरक्ष प्रान्त को सम्पर्क कर सकते हे।
www.revoltnews24.com के सम्पादक से बात चित का वीडियो देख सकते हे।
आज दिनांक 30 अगस्त को प्रातः 8:30 बजे सीतापुर आई अस्पताल के प्रांगण में, सक्षम गोरक्ष प्रांत जिला महानगर इकाई, रोटरैक्ट क्लब, गोरखपुर ओफ्थाल्मिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्त्वधान मे, काम्बा प्रभारी डा.वाई. सिंह के नेतृत्व मे एक अंधत्त्व बोध रैली का आयोजन किया गया l
जिसमे सक्षम प्रांत अध्यक्ष डा. शिव शंकर शाही जी, प्रमोद दुबे जी, शिवानंद जी, अंकित मिश्रा जी, सुनील जी, मणिशंकर जी, रमाकांत जी एवं अन्य सहयोगी संगठनो के पदाधिकारियों की सहभागिता रही और रैली का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ