Salman Khan Biography In Hindi 2022

सलमान खान की जीवनी (Salman Khan Biography)
अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान (Abdul Rashid Salim Salman Khan) का जन्म इंदौर मे 27 दिसंबर 1965 को हुआ । उन्होंने फिल्म जगत एक अलग मुकाम हासिल किया है। उनके फैंस की सख्या लगातार बढ़ती गयी। सलमान खान अभिनेता तो है ही इसके साथ ही समाजसेवी भी है उन्होंने अपने करियर मे कई छोटे बड़े फिल्मो मे काम किया है और ये हिंदी सिनेमा के अग्रणी अभीनेता मे से एक है।
पढाई (Study)
सलमान खान (Salman Khan) की पढाई सिधीया स्कूल ग्वालियर से हुई है इसके बाद की पढाई उन्होंने मुंबई के बाद्रा इलाके में St. Stanislaus High School से की। इस तरह उन्होंने आगे भविष्य मे क्या करना चाहिये यह भी सोचा और अपनी मंजिल तय करने लगे ।
करियर (career)
सलमान खान (Salman Khan) ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत सहायक अभिनेता के तौर पर फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की थी। मुख्य अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्म मैने प्यार किया थी जो की सुपरहिट रही थी उनकी फिल्म हम आपके है कौन ने सभी का दिल जीता तो वही फिल्म तेरे नाम मे उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई और अपने अभिनय से उन्होंने सभी को भावुक कर दिया।
इस फिल्म मे सलमान (Salman Khan) को लेकर उनके फैंस की दीवानगी कुछ यू थी की उन्होंने सलमान की तरह ही अपने बालों की स्टाइल रख ली और वह हेयर स्टाइल तेरे नाम के मशहूर हो गयी इसके बाद उन्होंने कई फिल्मो मे काम किया लेकिन पिछले कुछ वर्षो से उनके प्रशंसको मे इसलिए भी इजाफा हुआ क्योंकि उन्हे एकशन फिल्मो मे ज्यादा पसन्द किया गया। फिल्म वाटेड के बाद से उन्होंने लगातार हिट फिल्म की झड़ी लगा दी।
टीवी करियर (Tv career)
साल 2008 मे सलमान खान (Salman Khan) ने टीवी शो 10 का दम होस्ट किया जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया जिसके बाद साल 2010 मे बिग_ बॉस होस्टिंग ने सलमान खान खूब पापुलर हुए थे। फिर सलमान खान (Salman Khan) ने लगातार बिग – बॉस 8,9,10,11,12,13,14,15 सीजन भी होस्ट किया और अब बिग-बॉस 16 भी शायद होस्ट करेगे। फिल्म मेंने प्यार किया में सलमान खान ने फिल्म मे युवा पुरुष की भूमिका निभाई थी जिसे ऐसी बच्चे को रखना था जो उसका बेटा होने का दावा करता था इस फिल्म मे सलमान खांन के प्रशसंक उनके लिए कई सक्रात्मक सूचना एव उनके आलोचक से इनके बारे मे खबरे आई।
प्रसिद्ध फिल्मे (Fameous Films)
मेंने प्यार किया, पथर के फूल, साजन, अंदाज अपना अपना, हम आपके है कौन, करन – अर्जुन, खामोशी, जुड़वा, प्यार किया तो डरना क्या, बंधन, बीबी न 1, हम दिल दे चुके सनम, हम साथ साथ है, दुल्हन हम ले जायेंगे, तेरे नाम, गर्व, मुझसे शादी करोगी, ना एंट्री, क्युकी, पाटनर, युवराज, वांटेड, दबग, बॉडीगार्ड, एक था टाईगर, दंबग 2, किक, बजरंगी भाईजान, टाईगर जिंदा है, रेस 3, जैसी फिल्मो से वे इडस्ट्री के सुपरस्टार बने।
पृष्ठभूमि
सलमान खान (Salman Khan) का जन्म इंदौर, मध्य प्रदेश मे हुआ था। उनके पिता का नाम सलीम खान है जो की मशहुर फिल्म लेखक रहे है। उनकी मा का नाम सुशीला चरक है। उनके पिता जम्मू कश्मीर से है तो वही से उनकी मां भी है। पूर्ब अविनेत्री हेलेन उनकी सौतेली माँ है। उनके दो भाई भी है जिनका नाम अरबाज खांन और सुहेल खांन है। सलमान खान की दो बहन भी है जिनका नाम अलवीरा और अपिर्ता है।
वे रोज मेहनत करते है और मूवी तथा स्टेज पर शर्ट उतारने के लिए काफी प्रसिद्ध है अमेरिका की पीपुल पत्रिका द्वारा वर्ष 2004 मे इन्हे दुनिया का 7वा सबसे सुन्दर पुरुष और भारत का सबसे सुंदर पुरुष का खीताब मिला 15 जनवरी 2008 को लंदन के मैडम तुसाद सग्रालय मे सलमान खान की आदमकद मोम की प्रतीमा स्थापित की गयी और इस प्रकार सग्रहालय मे मोम की प्रतीमा के रूप मे दिखाई देने वाले वे चौथे भारतीय अभिनेता है।
निजी जीवन (Personal Life)
लेखक सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा खान के सबसे बडे बेटे है। उनकी सोतोली मां हेलन बॉलीबुड के बीते जमाने की एक मशहूर अविनेत्री है जिन्होंने उनके साथ खामोसी (1996) और हम दिल दे चुके सनम (1999) मे सह कलाकार के रूप मे कार्य किया था। इनके दो भाई अरबाज खांन और सोहेल खांन और दो बहने, अल्वीरा और अप्रिता है सलमान खान एक संप्रित बॉडीबिल्डर है। बहुत सी अविनेत्रियो के साथ रोमोंस और अपनी पूर्व प्रेमिक सोमी अली और संगीता बिजरानी के साथ संबंघो के बावजूद सलमान खान भारतीय मीडिया जगत मे बालीवूड के सबसे चहेते कुंवारे अभिनेता है।
पुरस्कार (Awards)
राष्टीय सम्मान
- 2007 राजीव गाँधी पुरस्कार मनोरंजन के लिए अपने मे उत्कर्षित उपालिब्ध है।
यह भी पढ़े – भूल भुलैया 2 के निर्देशक अनीस बज्मी ने बताया कि अक्षय कुमार को सीक्वल में क्यों नहीं लिया गया।