संबित पात्रा ने  शेयर की पीएम मोदी की फोटो और लिखा “आम यात्री की तरह लिया मेट्रो का टिकट”  यूजर्स ने किया फोटो पर कमेंट – ” मास्क ना पहनने पर चालान क्यों नहीं काटा गया।

 संबित पात्रा ने  शेयर की पीएम मोदी की फोटो और लिखा “आम यात्री की तरह लिया मेट्रो का टिकट”  यूजर्स ने किया फोटो पर कमेंट – ” मास्क ना पहनने पर चालान क्यों नहीं काटा गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने 7 मार्च को मेट्रो रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे मेट्रो रेल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने टिकट खरीदकर गरवारे मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन की यात्रा की इस दौरान उनके साथ कुछ स्कूली बच्चे भी नजर आए हैं बीजेपी प्रवक्ता संगीत पात्र ने पीएम की कई तस्वीरें शेयर कर लिखा कि उन्होंने आम आदमी की तरह टिकट खरीदें और पात्र के इस ट्यूटर पर सोशल मीडिया यूजर्स पीएम के मार्क्स ना पहनने को लेकर सवाल पूछने लगे।

दरअसल इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पूर्व रूप से मेट्रो का शुभारंभ कराया और एक आम यात्री की भांति ऑनलाइन टिकट बुक कर मेट्रो की यात्रा की थी और सोशल मीडिया पर यूजर ने कई तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं। 

यूजर की प्रतिक्रिया: राजीव निगम नाम के एक यूजर पूछते हैं कि आम यात्री की तरह जब है तो मार्क्स नहीं लगाने पर चालान क्यों नहीं कटा और क्यों नहीं काटा गया जवाब चाहिए। 

 गोपाल नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है कि मार्क्स कहां है नरेंद्र मोदी जी का हमारे देश के मुख्यमंत्री रूल का पालन नहीं कर पा रहे हैं और सब को पालन करना सिखाते हैं। 

रोहित नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि आम यात्री के भांती हे राम जी अब  अवतार लीजिए प्रभु कलयुग आ गया है अब लेंगे अवतार।

ये भी पढ़े:- इंटर के बाद 12वी करवाने वाले गृहमंत्री का एक और कारनामा, ClSF के कार्यक्रम में फिसली अमित शाह की जुबान तो यूं मजाक बन गया।

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *