हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में ‘गदर 2’ की शूटिंग जोरों पर, हसीन वादियों में यूं नजर आईं ‘सकीना’

सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ की शूटिंग इन दिनों हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में चल रही है, अमीषा ने एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया है
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ के लिए हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में शूटिंग कर रही हैं. ‘गदर 2’ में एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी नजर आने वाली है. फिल्म में उनके साथ काम कर रहे एक्टर सनी देओल भी उनके साथ इस समय पालमपुर में हैं. इस दौरान अमीषा पालमपुर की प्राकृतिक खूबसूरती देख बेहद एक्साइटेड हैं. पालमपुर के खूबसूरत पहाड़ों के बीच से अमीषा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यहां के खूबसूरत नजारे देखे जा सकते हैं
Early mornings in PALAMPUR deserve a video .. 6.40am .. beauty of nature .. ????????????????… freezing cold but serene ????????❤️????????????#GADAR2 shoot diaries ???????????????????? pic.twitter.com/haVH3msbFj
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 24, 2021
पालमपुर में चल रही है ‘गदर 2’ की शूटिंग
अमीषा पटेल ने ट्वीट कर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पालमपुर की खूबसूरत वादियां और वहां की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है. वीडियो शेयर करते हुए अमीषा ने लिखा है, ‘पालमपुर की सुबह एक वीडियो जरूर डिजर्व करती है.. 6.40 बजे .. प्रकृति की सुंदरता… कंपकंपाती ठंड लेकिन बेहद शांत.’ इस वीडियो में अमीषा किसी पुल पर खड़ी सामने झर-झरकर बहते पानी और खूबसूरत वादियों को निहार रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में प्रार्थना की आवाज सुनाई दे रही है. फैंस इस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए पालमपुर की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.