Sidhu Moose Wala के कत्ल में रशियन हथियार के इस्तेमाल का शक, घटनास्थल पर मिलीं AN 94 Assault Rifle की गोलियां। 

 Sidhu Moose Wala  के कत्ल में रशियन हथियार के इस्तेमाल का शक, घटनास्थल पर मिलीं AN 94 Assault Rifle की गोलियां। 

पंजाब गायक Sidhu Moose Wala पर कई राउंड फायरिंग की गई थी. कई गोलियां लगने की वजह से मूसेवाला की मौत हो गई. इस मामले में घटनास्थल से जो गोलियां मिलीं, उसके आधार पर इस बात का शक जताया जा रहा है कि Sidhu Moose Wala की हत्या मेंं रशियन हथियार AN 94 Assault Rifle का इस्तेमाल किया गया है.

Sidhu Moose Wala के कत्ल में रशियन हथियार के इस्तेमाल का शक, घटनास्थल पर मिलीं AN 94 Assault Rifle की गोलियां
पंजाब गायक Sidhu Moose Wala पर कई राउंड फायरिंग की गई थी. कई गोलियां लगने की वजह से मूसेवाला की मौत हो गई. इस मामले में घटनास्थल से जो गोलियां मिलीं, उसके आधार पर इस बात का शक जताया जा रहा है कि मूसेवाला की हत्या मेंं रशियन हथियार AN 94 Assault Rifle का इस्तेमाल किया गया है.

 

Sidhu Moose Wala की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ले ली है. लॉरेंस बिश्नोई कभी पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र नेता हुआ करता था. अब लॉरेन्स गैंग की दविंदर बंबीहा गैंग से अदावत चल रही है. 2016 में हुए एनकाउंटर में दविंदर बंबीहा मारा गया था लेकिन बंबिहा का गैंग अब भी चल रहा है. बंबीहा ग्रुप को आर्मेनिया में बैठा लक्की पटियाल चलाता है. मोहाली में 7 अगस्त 2021 को यूथ अकाली नेता विक्रम सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा का सरेआम क़त्ल हुआ था.

ये भी पढ़े :- पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूस वाला ( Sidhu Moose Wala ) की मनसा जिले में गोली मारकर हत्या

बंबिहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए विक्की काम करता था, इसलिए उसका क़त्ल किया गया. मिद्दुखेड़ा हत्याकांड में शामिल शूटरों को मूसेवाला ने पनाह दी थी. शुभदीप सिंह सिद्धू एक पंजाबी गायक के रूप में सिद्धू मूसेवाला नाम से लोकप्रिय थे. यह घटना पंजाब सरकार द्वारा मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के ठीक एक दिन बाद हुई. जिसके बाद आप पार्टी विपक्षियों के निशाने पर आ गई.

आपको बता दें कि अकाली नेता विक्कू मिददुखेड़ा की हत्या की साज़िश का आरोप सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर था. मूसेवाला अगले सप्ताह गुड़गांव में अपना शो करने वाले थे. मूसेवाला पिछले साल नवंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे. मूसेवाला ने मानसा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्हें आम आदमी पार्टी के डॉ विजय सिंगला ने हराया था. सिंगला मान सरकार में मंत्री थे जिन्हें हाल ही में भ्रष्टचार के आरोप में हटा दिया गया है.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.