प्रेग्नेंट हैं सोनम कपूर, पति आनंद अहूजा संग तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी

सोनम कपूर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- चार हाथ। तुम्हारी सबसे अच्छी परवरिश के लिए जो हम कर सकते हैं। दो दिल। जो तुम्हारे साथ।
साथ धड़केंगे, हर रास्ते में। हमारा परिवार, जो तुम पर प्यार बरसाएंगे और सपोर्ट करेंगे। हम तुम्हारा स्वागत करने का और इंतजार नहीं कर सकते सोनम इन तस्वीरों में पति आनंद आहूजा की गोद में लेटे हुए दिख रही हैं।
सोनम की प्रेग्नेंसी की खबर ने उनके फैंस और दोस्तों को सरप्राइज किया है। एक्ट्रेस की कजिन जाह्नवी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
करीना कपूर समेत बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स ने भी सोनम कपूर के जीवन के इस खूबसूरत पल की बधाई दी है।
बता दें कि सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद अहूजा संग 8 मई 2018 को शादी रचाई थी।
सोनम ज्यादातर पति के साथ लंदन में ही रहती हैं। वैसे सोनम का ससुराल दिल्ली में है।