दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा को हुआ कोरोना, उपराष्ट्रपति को सौंपी ज़िम्मेदारियां

रामाफोसा केपटाउन में सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे और उनकी सारी जिम्मेदारियां उप राष्ट्रपति डेविड माबुज़ा को सौंपी गई हैं.
कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है. कम से कम 59 देशों में इस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए. उनके कोरोना के हल्के लक्षण दिखे थे, जिसका इलाज चल रहा है. राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया है
ये भी पढ़े :- दिल्ली में भी पहुंचा Omicron? 10 संदिग्ध एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती
कि रामाफोस वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है. डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे थे.पिछले महीने सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता चला था और धीरे-धीरे इसने दुनिया के कई देशों को अपनी जद में ले लिया. आशंका जताई जा रही है कि यह वेरिएंट अन्य वेरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है.
रामाफोसा केपटाउन में सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे और उनकी सारी जिम्मेदारियां उप राष्ट्रपति डेविड माबुज़ा को सौंपी गई हैं.
बयान में कहा गया है कि हाल ही में चार पश्चिमी अफ्रीकी राज्यों की यात्रा पर राष्ट्रपति और पूरे दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल का कोविड-19 टेस्ट किया गया था. 8 दिसंबर को जोहानसबर्ग लौटने पर उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी.
बयान में रामाफोसा के हवाले से कहा गया है कि उन्हें हुए संक्रमण ने सभी नागरिकों को टीकाकरण के महत्व और जोखिम के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी के रूप में काम किया है. बयान में कहा कि “गंभीर रूप से बीमार होने और अस्पताल जाने से बचने के लिए वैक्सीन अब भी सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा है.”